BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 नवंबर, 2003 को 21:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मध्य प्रदेश में विकास के मुद्दे पर ज़ोर

वाजपेयी
वाजपेयी ने मध्य प्रदेश सरकार पर अक्षमता का आरोप लगाया

मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उपप्रधानमंत्री लालाकृष्ण आडवाणी के तूफानी चुनावी दौरों मे जूदेव कांड को पूरी तरह से धोने की कोशिश की गई.

वाजपेयी ने मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंध को सीधा कटघरे मे खड़ा किया, वहीं आडवाणी ने आमसभाओं में प्रदेश के विकास और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को मजबूत बनाने की अपील की.

लेकिन दोनों नेताओं ने जूदेव कांड का चुनावी सभाओं मे ज़िक्र करने से भी परहेज़ किया.

वाजपेयी ने जबलपुर के गेरीसन ग्राउंड पर एक सभा में राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्र से विकास योजनाओं के लिए मिलने वाले धन का उपयोग नहीं कर पा रही है.

उन्होंने राज्य में महिलाऑ पर अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं में बढ़ोत्तरी का भी आरोप लगाया.

वाजपेयी ने कहा कि विकास के लिये राज्य सरकार को बदलना जरुरी है.

इन्दौर की चुनावी सभा मे प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि मालवा क्षेत्र मे आतंकवाद बढ़ रहा है.

आडवाणी के आरोप

आडवाणी ने एक दिन में छह चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया.

उनकी आखिरी चुनावी सभा भोपाल मे मंगलवार की रात को हुई.

आडवाणी ने कहा कि महिला अत्याचार की घटनाएँ मध्यप्रदेश मे और राज्यों से ज़्यादा हुई है जो चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि सालों बाद वर्तमान विधान सभा चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जा रहा है.

वाजपेयी और आडवाणी के तूफ़ानी दौरों के अलावा भाजपा ने मध्यप्रदेश के विकास के मुद्दे पर एक दृष्टिपत्र जारी किया.

भाजपा की हरसंभव कोशिश है कि राज्य में चुनाव का प्रमुख मुद्दा विकास हो और जूदेव कांड को लोगों की यादाश्त से धूमिल किया जा सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>