|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार तेज़ हुआ
भारत के मध्यप्रदेश राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी काँग्रेस पार्टी ने 230 में से 220 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. उधर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मायावती ने घोषणा की है कि पार्टी मध्यप्रदेश में 160 सीटों पर लड़ेगी. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने के मकसद से बीएसपी उन सीटों पर उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी जहाँ वह कमज़ोर स्थिति में है. अटकलें लगाई जा रही थी कि मध्यप्रदेश में काँग्रेस और बीएसपी के बीच चुनाव के लिए कोई गठबंधन हो सकता है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि ताज़ा घोषणाओं के बाद चुनावी तालमेल की उम्मीद ख़त्म नहीं हुई है और आगे चल कर दोनो पार्टियों के बीच कोई अनौपचारिक समझौता हो सकता है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव एक दिसंबर को होना है. महिलाओं, पिछड़ों को टिकट
समाचार माध्यमों के अनुसार काँग्रेस ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा करते समय विधानसभा में 20 वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दी है. लेकिन काँग्रेस ने महिलाओं और अन्य पिछड़ी जातियों को इस बार अतिरिक्त टिकटें देने की बात की है. उधर समाचार माध्यमों में मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीएसपी समेत उन सभी पार्टियों से काँग्रेस का समर्थन करने की अपील की जो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं. उम्मीद है कि काँग्रेस रविवार को बाकी की दस सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. दूसरी ओर बीएसपी की उपाध्यक्ष मायावती ने इन चुनावों में बीजेपी को हराना ही पार्टी का मुख्य लक्ष्य रखा है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बीएसपी आगामी विधानसभा चुनावों में केवल गिनी-चुनी सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी ताकि मत-विभाजन से बीजेपी को फ़ायदा न हो. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||