|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश के लिए भाजपा की सूची
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदार समझी जा रहीं प्रदेश अध्यक्ष उमा भारती मलारा सीट से चुनाव लड़ेंगी. पार्टी ने मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय महासचिव शिवराज सिंह चौहान को राघोपुर विधानसभा सीट पर उतारने का फ़ैसला किया है. 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची में 137 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इन सीटों में से केवल 58 मौजूदा विधायक ही टिकट पा सके हैं. राज्य विधानसभा के लिए एक दिसंबर को मतदान होना है. सूची
भाजपा की सूची को अंतिम रूप प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में दिया गया. पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी, वित्त मंत्री जसवंत सिंह और प्रदेश के नेता कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर भी मौजूद थे. सूची जारी करते हुए पार्टी महासचिव प्रमोद महाजन ने केवल दो नेताओं, उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान, के नाम जारी किए. प्रमोद महाजन ने कहा,"पार्टी की परंपराओं से अलग हटकर हमने विदिशा से सांसद और केंद्रीय महासचिव शिवराज सिंह चौहान को राघोपुर से खड़ा करने का फ़ैसला किया". पहली सूची में केवल पाँच प्रतिशत महिलाओं को ही टिकट दिए गए जबकि सत्ताधारी काँग्रेस ने 15 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिए हैं. भाजपा का कहना है कि बाकी बची सीटों पर महिला उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||