|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कई अलगाववादी नेता गिरफ़्तार
भारतीय कश्मीर में कई प्रमुख अलगाववादी नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है. अली शाह गीलानी को उनके घर पर नज़रबंद किया गया है वहीं जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ़्रंट के यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया है. डेमोक्रेटिक फ़्रीडम पार्टी के नेता शब्बीर शाह को भी उनके चार सहयोगियों के साथ गिरफ़्तार किया गया है. जैसे ही यासीन मलिक के गिरफ़्तार होने की ख़बर फैली वैसे ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के मियासुमा इलाक़े में इकट्ठा होना शुरु कर दिया.
माना जा रहा है कि इन लोगों को गुरुवार को अनंतनाग ज़िले में बिजबिहाड़ा जाने से रोकने के लिए ये कार्रवाई की गई है. वहाँ दस साल पहले सुरक्षा बलों के गोली चलाने से चालीस से भी अधिक लोगों के मारे जाने की याद में गुरुवार को एक समारोह होने वाला है. बिजबिहाड़ा में मंगलवार को एक विकलाँग व्यक्ति के अर्धसैनिक बलों के हाथों मारे जाने के आरोपों के बीच विरोध प्रदर्शन हुए हैं. मंगलवार को हज़ारों लोगों ने बिजबिहाड़ा की सड़कों पर प्रदर्शन किए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||