|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वाजपेयी पाकिस्तान पर जमकर बरसे
समाचार माध्यमों के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है. पाकिस्तान की ओर से कश्मीरियों के लिए आत्मनिर्णय की बात पर प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा कि पहले राष्ट्रपति मुशर्रफ़ अपने देशवासियों को तो इच्छानुसार फ़ैसले करने का अधिकार दे दें. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने ये विचार बैंकॉक में भारतीय समुदाय को संबोधित करने हुए व्यक्त किए. कश्मीर एक सिरदर्द समाचार माध्यमों के अनुसार प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा, "हम पहले ये जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के लोग क्या चाहते हैं? क्या पाकिस्तान में सेना तख़तापलट जनता की राय से करती है?"
प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा कि कश्मीर मसला भारत की स्वतंत्रता के समय ही सुलझा लिया जाना चाहिए था. उनका कहना था कि उस समय पाकिस्तान का कश्मीर के एक हिस्से में कब्ज़ा रहने देना ग़लत था और इसीलिए ये अब एक सिरदर्द बन गया है. समाचार एजेंसियों के अनुसार पिछले साल भड़के गुजरात दंगों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा कि जो गोधरा में हुआ वह बुरा था और जो उसके बाद हुआ वह उससे भी बुरा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||