|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शादी के विवाद में गोलीबारी, सात की मौत
जम्मू कश्मीर के डोडा ज़िले में एक शादी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बात गोलीबारी तक जा पहुँची. इसमें सात लोगों की मौत हुई है और बारह लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक गोपाल शर्मा ने बीबीसी को बताया कि डोडा ज़िले के पुलडोडा में एक लड़की से शादी को लेकर विवाद हुआ. मंगलवार को मेंहदी रात की रस्म चल रही थी कि वहाँ कुछ लोग पहुँचे और अंधाधुंध गोलियाँ चलानी शुरु कर दी. इसमें सात लोगों की मौत हुई है और बारह अन्य घायल हुए हैं. अगली सुबह वहाँ बारात पहुँचनी थी. पुलिस महानिदेशक के अनुसार इस लड़की से शादी को लेकर दो गुटों में तनाव हो गया था. उन्होंने बताया कि गोली चलाने वालों में एक पुलिस का कांस्टेबल है और एक अस्थाई तौर पर भर्ती किया गया विशेष पुलिस अधिकारी. उनके अनुसार कुल छह लोगों ने गोलीबारी की थी जिसमें से चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट किया है कि इसके पीछे किसी चरमपंथी वारदात की आशंका नहीं है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||