|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंबी मुठभेड़ के बाद मारे गए चरमपंथी
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल ने कहा है कि शॉपिंग कांप्लेक्स में शुक्रवार से छिपे दो चरमपंथियों को मार दिया गया है. यह शॉपिंग कांप्लेक्स मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के घर के पास है ये चरमपंथी मुख्यमंत्री के घर पर हथगोले फेंकने के बाद शॉपिंग कांप्लेक्स में घुसकर वहाँ से गोलियाँ चलाने लगे. इस मुठभेड़ में अर्धसैनिक बलों के दो जवानों की मौत हो गई. सीमा सुरक्षा बल ने कांप्लेक्स की कुछ मंज़िलों को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता तीर्थाचार्य ने कहा था कि इस बात की पूरी कोशिश की जा रही है कि इमारत को कम से कम नुक़सान पहुँचे. इस बीच मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद एक दिन के अलीगढ़ दौरे के बाद राज्य में वापस लौट आए हैं.
बीबीसी के श्रीनगर संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि रात भर गोलीबारी की आवाज़ तो नहीं सुनी गई लेकिन सुबह क़रीब साढ़े छह बजे गोलीबारी फिर से सुनाई देने लगी थी. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि रात भर तैनात रहे जवानों की बदली करते वक़्त चरमपंथियों ने मौक़े का फ़ायदा उठाते हुए गोलीबारी की. जिस समय यह हमला हुआ तब मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद अपने घर पर नहीं थे. यह घटना मुख्यमंत्री के घर से सौ मीटर की दूरी पर हुई. अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथियों ने मुख्य़मंत्री आवास के सामने दो हथगोले फेंके थे और फिर वहाँ तैनात सुरक्षा बल के जवानों पर गोलियाँ चलाईं. सुरक्षित निकाला सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता तीर्थाचार्य ने बीबीसी को बताया था कि उस इमारत में शॉपिंग कॉम्पलेक्स से सब आम नागरिकों को बाहर निकाल लिया गया था. भारत पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने की कोशिशों के बीच हाल ही में कश्मीर में चरमपंथी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है. भारत ने पाकिस्तान पर फिर आरोप लगाए हैं कि वह सीमापार से चरमपंथियों को समर्थन देना बंद नहीं कर रहा है. भारत के इन आरोपों का पाकिस्तान खंडन करता रहा है. उसका कहना है कि पाकिस्तान कश्मीरी चरमपंथियों को केवल नैतिक और कूटनीतिक समर्थन ही देता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||