|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान बदला नहीं - जनरल विज
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एनसी विज ने कहा है कि कश्मीर में चरमपंथियों को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान का कोई हृदय परिवर्तन नहीं हुआ है. शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जनरल विज ने कहा, ''पाकिस्तान हथियार बंद आतंकवादियों को भारत भेज रहा है और लगातार हो रही घुसपैठ इसका सबूत है.'' उनका कहना है कि पाकिस्तान में अब भी 85 प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं जिनमें चरमपंथियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. भारत लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि कश्मीर में चरमपंथियों को पाकिस्तान का समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान इन आरोपों का खंडन करता रहा है. घुसपैठिए विदेशी
उन्होंने कहा, ''हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि इनमें अल क़ायदा के लोग हो सकते हैं क्योंकि अल क़ायदा भी विदेशी संगठन ही है.'' जनरल विज ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई में ''221 चरमपंथी मारे गए हैं.'' उन्होंने कहा कि 742 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा में से 419 किलोमीटर में कंटीले तार लगाए जाएँगे. इस समय कोई सौ किलोमीटर में यह काम पूरा हो चुका है. उल्लेखनीय है कि भारत के उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बदली है. उनका कहना था कि पहले पाकिस्तान यह स्वीकार ही नहीं करता था कि कश्मीर में आतंकवाद है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||