|
नैटो रूस से संबंध दोबारा स्थापित करेगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटो रूस से औपचारिक संबंध दोबारा स्थापित करने पर राज़ी हो गया है. अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इसे नई शुरुआत कहा है. रूस ने इस क़दम का स्वागत किया है. पिछले साल रूस और जॉर्जिया के बीच हुए संघर्ष के बाद नैटो-रूसी परिषद के संबंध खटाई में पड़ गए थे. हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि दोनों पक्षों के लिए अफ़ग़ानिस्तान चिंता का विषय है. जबकि ब्रितानी विदेश मंत्री डेविड मिलीबैंड के मुताबिक रूस के साथ रिश्ते सामान्य जैसे नहीं होंगे. हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि नैटो का सदस्य बनने के लिए जॉर्जिया और यूक्रेन के लिए दरवाज़े खुले रखने चाहिए. अहम मुद्दे उधर रूस के प्रतिनिधि ने जॉर्जिया के ख़िलाफ़ लड़ाई करने के निर्णय का बचाव किया और कहा कि नैटो के साथ कोई भी नया रिश्ता रूस की शर्तों पर होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रिश्तों को दोबारा स्थापित करना सही दिशा में उठाया क़दम है. अफ़ग़ानिस्तान में नैटो को सैन्य और राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वहाँ विफलता का मतलब होगा कि नैटी की साख पर असर पड़ेगा. हिलेरी क्लिंटन ने अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने का प्रस्ताव रखा है जिसमें अमरीका, नैटो, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हों. अमरीकी प्रतिनिधि ने कहा है कि ईरान को भी इसमें बुलाया जाएगा. ये सम्मेलन 31 मार्च को होगा. इससे पहले नैटो के महासचिव ने कहा कि आंतकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई, परमाणु अप्रसार और अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे रूस और नैटो दोनों के लिए साझा मसले हैं. जर्मनी और फ़्रांस जैसे देश काफ़ी समय से रूस के साथ दोबारा संबंध बनाने पर ज़ोर दे रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका की नैटो सहयोगियों से अपील 19 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा कर सकता है हमला'24 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना रूस ने संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव ठुकराया20 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना नैटो की चेतावनी पर रूस की नाराज़गी19 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस को गंभीर परिणामों की चेतावनी11 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||