BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 जनवरी, 2009 को 13:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा के भाषण पर 'सेंसर की कैंची'

बराक ओबामा
बराक ओबामा ने अपने भाषण में फ़ासीवाद और साम्यवाद का जिक्र किया था
अमरीका के नए राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ लेने के बाद दिए गए भाषण के कुछ हिस्सों के प्रकाशन और प्रसारण पर चीन की सरकार ने कैंची चला दी.

ओबामा ने अपने भाषण में साम्यवाद का जैसे ही नाम लिया चीन के सरकारी टेलीविज़न चैनल ने भाषण का प्रसारण बंद कर दिया.

चीन के नेता भाषण में साम्यवाद की आलोचना और दूसरे पक्ष के विचारों पर प्रतिबंध लगाने के ज़िक्र से नाराज़ हैं.

ओबामा का भाषण अंग्रेज़ी में इंटरनेट पर जारी करने की अनुमति दी गई है, लेकिन चीनी अनुवाद में भाषण के कई 'संवेदनशील' हिस्से हटा दिए गए हैं.

मीडिया पर नज़र

चीन में एक संस्था वहाँ के मीडिया पर नज़र रखती है और खबरों पर प्रतिबंध लगाती रहती है. यह वहाँ एक सामान्य बात है.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का शपथ ग्रहण दुनिया के बाक़ी देशों की ही तरह चीन के अख़बारों के मुख्य पृष्ठ की पहली ख़बर बना है.

 पहले की पीढ़ियों ने फासीवाद और साम्यवाद का न केवल मिसाइल और टैंकों के साथ बल्कि मज़बूत गठबंधनों और स्थायी प्रतिबद्धता के साथ सामना किया था
ओबामा के भाषण का अंश जिसे निकाला गया

लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि चीनी अधिकारी नहीं चाहते थे कि लोग अमरीकी राष्ट्रपति का पूरा भाषण पढ़ें.

अपने भाषण में ओबामा ने कहा - "पहले की पीढ़ियों ने फासीवाद और साम्यवाद का न केवल मिसाइल और टैंकों के साथ बल्कि मज़बूत गठबंधनों और स्थायी प्रतिबद्धता के साथ सामना किया था."

ओबामा के भाषण का यह अंश सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की वेबसाइट के अंग्रेज़ी संस्करण पर अभी भी मौज़ूद है.

प्रसारण रोका

लेकिन शिन्हुआ की बेवसाइट के चीनी भाषा के संस्करण से 'साम्यवाद' शब्द को हटा दिया गया है. कुछ ऐसा ही चीनी भाषा की अन्य वेबसाइटों ने भी किया है.

चीन के सरकारी टीवी चैनल चाइना सेंट्रल टेलीविज़न ने बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह और भाषण का सीधा प्रसारण किया. चैनल ने उनके भाषण का चीनी अनुवाद भी किया.

ओबामा ने अपने भाषण में जैसे ही फ़ासीवाद और साम्यवाद का जिक्र किया अनुवादक की आवाज़ काट दी गई.

इसके बाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रोक दिया गया और स्टूडियो में मौजूद प्रस्तुतकर्ता विशेषज्ञ से सवाल पूछने लगे.

चीन में ख़बरों पर नियंत्रण करना कोई नहीं बात नहीं है. वहाँ ओलोचना वाली ख़बरों पर प्रतिबंध लगना आम बात है.

ओबामाओबामा ने कमर कसी
ओबामा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत काम बाकी हैं.
ओबामाउम्मीदों भरे स्वर
भारतीय अख़बारों ने भी बराक ओबामा से भारी अपेक्षाएँ जाहिर की हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'
20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
नए दौर की नई शुरुआत
21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>