|
ओबामा के भाषण पर 'सेंसर की कैंची' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नए राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ लेने के बाद दिए गए भाषण के कुछ हिस्सों के प्रकाशन और प्रसारण पर चीन की सरकार ने कैंची चला दी. ओबामा ने अपने भाषण में साम्यवाद का जैसे ही नाम लिया चीन के सरकारी टेलीविज़न चैनल ने भाषण का प्रसारण बंद कर दिया. चीन के नेता भाषण में साम्यवाद की आलोचना और दूसरे पक्ष के विचारों पर प्रतिबंध लगाने के ज़िक्र से नाराज़ हैं. ओबामा का भाषण अंग्रेज़ी में इंटरनेट पर जारी करने की अनुमति दी गई है, लेकिन चीनी अनुवाद में भाषण के कई 'संवेदनशील' हिस्से हटा दिए गए हैं. मीडिया पर नज़र चीन में एक संस्था वहाँ के मीडिया पर नज़र रखती है और खबरों पर प्रतिबंध लगाती रहती है. यह वहाँ एक सामान्य बात है. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का शपथ ग्रहण दुनिया के बाक़ी देशों की ही तरह चीन के अख़बारों के मुख्य पृष्ठ की पहली ख़बर बना है. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि चीनी अधिकारी नहीं चाहते थे कि लोग अमरीकी राष्ट्रपति का पूरा भाषण पढ़ें. अपने भाषण में ओबामा ने कहा - "पहले की पीढ़ियों ने फासीवाद और साम्यवाद का न केवल मिसाइल और टैंकों के साथ बल्कि मज़बूत गठबंधनों और स्थायी प्रतिबद्धता के साथ सामना किया था." ओबामा के भाषण का यह अंश सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की वेबसाइट के अंग्रेज़ी संस्करण पर अभी भी मौज़ूद है. प्रसारण रोका लेकिन शिन्हुआ की बेवसाइट के चीनी भाषा के संस्करण से 'साम्यवाद' शब्द को हटा दिया गया है. कुछ ऐसा ही चीनी भाषा की अन्य वेबसाइटों ने भी किया है. चीन के सरकारी टीवी चैनल चाइना सेंट्रल टेलीविज़न ने बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह और भाषण का सीधा प्रसारण किया. चैनल ने उनके भाषण का चीनी अनुवाद भी किया. ओबामा ने अपने भाषण में जैसे ही फ़ासीवाद और साम्यवाद का जिक्र किया अनुवादक की आवाज़ काट दी गई. इसके बाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रोक दिया गया और स्टूडियो में मौजूद प्रस्तुतकर्ता विशेषज्ञ से सवाल पूछने लगे. चीन में ख़बरों पर नियंत्रण करना कोई नहीं बात नहीं है. वहाँ ओलोचना वाली ख़बरों पर प्रतिबंध लगना आम बात है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका और शेष दुनिया के रिश्ते बेहतर होंगे'19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के सामने विदेश नीति की चुनौतियाँ...20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा की शपथ पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा का ग्वांतानामो मुक़दमे टालने का अनुरोध21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना नए दौर की नई शुरुआत21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||