|
तुर्की ने फिर किए इराक़ी सीमा में हमले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की ने एक बार फिर इराक़ की सीमा में प्रवेश करके कुर्द लड़ाकों के कुछ ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. तुर्की की सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि सेना के ये हमले सफल रहे हैं. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इन हमलों में चार कुर्द लड़ाकों की मौत हो गई है. इससे पहले फरवरी, 2008 में भी तुर्की ने इराक़ की सीमा में प्रवेश करके कुर्द लड़ाकों के ख़िलाफ़ एक बड़ा सैनिक अभियान चलाया था. हालांकि इसे अमरीका की अपील और इराक़ की आपत्तियों के बाद तुर्की ने वापस ले लिया था. इस दौरान दो सौ से ज़्यादा कुर्द लड़ाके और दो दर्जन से अधिक तुर्की सैनिकों की मौत हो गई थी. कुर्द बनाम तुर्की ग़ौरतलब है कि इराक़ के उत्तरी हिस्से से लगा हुआ तुर्की इराक़ के कुर्द लड़ाकों के हमलों को पिछले कुछ वर्षों से झेल रहा है. कुर्द लड़ाकों की मांग है कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की को स्वायत्त किया जाए और उसे तुर्की के केंद्रीय नियंत्रण से मुक्त किया जाए. इस मांग को लेकर कुर्द तुर्की को अपने हिंसक हमलों से चुनौती भी देते रहे हैं. ये कुर्द लड़ाके अभी भी उत्तरी इराक़ में रह रहे हैं और वहाँ से अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. तुर्की की सेना की ओर से ताज़ा हमला ऐसे समय में हुआ है जब दो सप्ताह पहले यानी तीन अक्टूबर को कुर्द लड़ाकों ने तुर्की की सेना को अपने हमलों का निशाना बनाया था. कुर्दों के इस हमले में तुर्की की सेना के 17 जवानों की मौत हो गई थी. इसी घटना के बाद कुर्द लड़ाकों से निपटने के लिए तुर्की की सेना ने क़ंदील की पहाड़ियों में रहे रहे कुर्द लड़ाकों को अपना निशाना बनाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इस्तांबुल में बम धमाके, 17 मारे गए28 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना इराक़ से तुर्की के सैनिकों की वापसी29 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में तुर्की सेना की मौजूदगी पर चिंता28 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना तुर्की हमले में '79 कुर्द मारे गए'23 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||