|
आर्थिक मंदी ने ली एक परिवार की जान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अर्थव्यवस्था में जारी मंदी से पूरी दुनिया प्रभावित है लेकिन अमरीका में एक भारतीय मूल के व्यवसायी के परिवार के लिए यह जानलेवा साबित हुई है. अधिकारियों का कहना है कि आर्थिक संकट से तंग होकर लॉस एंजेलेस के 45 वर्षीय कार्तिक राजाराम ने अपने पाँच परिजनों की हत्या करने के बाद अपनी जान दे दी. राजाराम ने आत्महत्या करने से पहले अपने तीनों बेटों, पत्नी और सास की गोली मार कर हत्या कर दी. सबसे बड़ा बेटा 19 साल का था. लॉस एंजेलेस के पुलिस विभाग के उपप्रमुख माइकल मूर ने सैन फ़्रांसिस्को वैली के पोर्टर रैंच इलाक़े में राजाराम के घर के बाहर पत्रकारों को बताया, "मुझे लगता है कि वित्तीय संकट इस मामले की जड़ में है. यह व्यक्ति पिछले कुछ हफ़्तों से आर्थिक संकट से जूझ रहा था." मूर ने ये नहीं बताया कि राजाराम असल में किस तरह के वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे. लेकिन उन्होंने ये बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ख़राब होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. यानि संभव है उन्होंने बिल्कुल होशोहवास में ये क़दम उठाया होगा. आर्थिक परेशानी राजाराम ने तीन पत्र लिख छोड़े हैं. इनमें से एक पुलिस के लिए, एक पारिवारिक मित्रों के लिए और एक आख़िरी इच्छा वाला पत्र है. पुलिस के लिए लिखे गए पत्र में राजाराम ने लिखा है कि उसके पास दो ही विकल्प बचे थे- अकेले मरना या पूरे परिवार समेत मरना, और उसने दूसरे विकल्प को ज़्यादा सम्मानजनक समझा. अधिकारियों का कहना है कि मौतें शनिवार रात्रि और सोमवार के बीच कभी हुई हैं. राजाराम ने पिछले महीने ही बंदूक ख़रीदी थी. ख़बरों में कहा जा रहा है कि राजाराम में बहुराष्ट्रीय लेखा कंपी प्राइसवॉटरहाउस कूपर और फ़िल्म कंपनी सोनी पिक्चर्स के लिए काम कर चुके थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से बेरोज़गार थे. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रयासों के बावजूद बाज़ार में अशांति29 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना जर्मन बैंक दिवालिया होने के कगार पर05 अक्तूबर, 2008 | कारोबार दुनिया भर में शेयर बाज़ारों का बुरा हाल06 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय बाज़ार की हालत ख़स्ता07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार वित्तीय पैकेज पर सहमति बनी29 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||