BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 अक्तूबर, 2008 को 16:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आर्थिक मंदी ने ली एक परिवार की जान
राजाराम का किराये का मकान
राजाराम लॉस एंज्लिस के एक संपन्न इलाक़े में रहते थे
अमरीकी अर्थव्यवस्था में जारी मंदी से पूरी दुनिया प्रभावित है लेकिन अमरीका में एक भारतीय मूल के व्यवसायी के परिवार के लिए यह जानलेवा साबित हुई है.

अधिकारियों का कहना है कि आर्थिक संकट से तंग होकर लॉस एंजेलेस के 45 वर्षीय कार्तिक राजाराम ने अपने पाँच परिजनों की हत्या करने के बाद अपनी जान दे दी.

राजाराम ने आत्महत्या करने से पहले अपने तीनों बेटों, पत्नी और सास की गोली मार कर हत्या कर दी. सबसे बड़ा बेटा 19 साल का था.

लॉस एंजेलेस के पुलिस विभाग के उपप्रमुख माइकल मूर ने सैन फ़्रांसिस्को वैली के पोर्टर रैंच इलाक़े में राजाराम के घर के बाहर पत्रकारों को बताया, "मुझे लगता है कि वित्तीय संकट इस मामले की जड़ में है. यह व्यक्ति पिछले कुछ हफ़्तों से आर्थिक संकट से जूझ रहा था."

मूर ने ये नहीं बताया कि राजाराम असल में किस तरह के वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे.

लेकिन उन्होंने ये बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ख़राब होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. यानि संभव है उन्होंने बिल्कुल होशोहवास में ये क़दम उठाया होगा.

आर्थिक परेशानी

राजाराम ने तीन पत्र लिख छोड़े हैं. इनमें से एक पुलिस के लिए, एक पारिवारिक मित्रों के लिए और एक आख़िरी इच्छा वाला पत्र है.

 मुझे लगता है कि वित्तीय संकट इस मामले की जड़ में है.
पुलिस उपप्रमुख माइकल मूर

पुलिस के लिए लिखे गए पत्र में राजाराम ने लिखा है कि उसके पास दो ही विकल्प बचे थे- अकेले मरना या पूरे परिवार समेत मरना, और उसने दूसरे विकल्प को ज़्यादा सम्मानजनक समझा.

अधिकारियों का कहना है कि मौतें शनिवार रात्रि और सोमवार के बीच कभी हुई हैं. राजाराम ने पिछले महीने ही बंदूक ख़रीदी थी.

ख़बरों में कहा जा रहा है कि राजाराम में बहुराष्ट्रीय लेखा कंपी प्राइसवॉटरहाउस कूपर और फ़िल्म कंपनी सोनी पिक्चर्स के लिए काम कर चुके थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से बेरोज़गार थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय बाज़ार की हालत ख़स्ता
07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
वित्तीय पैकेज पर सहमति बनी
29 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>