BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी वाणिज्य दूतावास के पास हमला
तुर्की
इंस्ताबुल में अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया है
तुर्की के शहर इस्तांबुल के गवर्नर ने बताया है कि अमरीकी वाणिज्य दूतावस के पास हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी और तीन बंदूकधारियों की मौत हो गई है.

हमलावरों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार उन्होंने सुबह 11 बजे पुलिसकर्मियों पर गोली चलानी शुरु की.

गर्वनर मुआमर गुलेर ने बताया कि गोलीबारी में एक अन्य पुलिसकर्मी और पुलिस ट्रक का ड्राइवर घायल भी हुआ है.

वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों के घायल होने का कोई समाचार नहीं है.

वर्ष 2001 में न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में हुए हमले के बाद तुर्की में अमरीकी वाणिज्य दूतावास को केंद्रीय इस्तांबुल से एक उपनगरीय इलाक़े में स्थानांतरित कर दिया गया था.

ये वर्ष 2003 में खुला था और मुख्य इमारत से पहले वहाँ कई चौकियाँ बनाई गई हैं.

इस्तांबुल के गवर्नर ने एक पत्रकार वार्ता में बताया, "हमलावर कोई पहचान पत्र लेकर नहीं चल रहे थे और अभी नहीं बता सकते कि हमले के लिए कौन ज़िम्मेदार था."

एक प्रत्यक्षदर्शी यावुज़ एरकुट का कहना था, "हमलावर पहले एक सफ़ेद कार से निकले और पुलिसकर्मी एकदम भौचक्के रह गए. एक हमलावर पुलिसकर्मी के पास आया, उसने बंदूक छिपाई हुई थी, फिर उसने पुलिसकर्मी को गोली मार दी."

अंकारा में अमरीकी दूतावास ने कहा है कि वो पुलिस के साथ सहयोग कर रही है.

तुर्की में पिछले कुछ वर्षों में कई गुटों ने हमले किए हैं. सबसे घातक हमला नवंबर 2003 में हुआ जब इस्तांबुल में एक ब्रितानी बैंक, ब्रितानी वाणिज्य दूतावास और दो साइनागॉग के बाहर हमला हुआ था और 58 लोग मारे गए थे.

विद्रोही गुट पीकेके को कई हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
तुर्की सीमा पर झड़प, 42 की मौत
21 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>