|
ज़िम्बाब्वे में विपक्ष करेगा रैली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे के विपक्षी दल ने कहा है कि वो रविवार को हरारे में रैली करेगा. अदालत ने रैली पर प्रतिबंध के फ़ैसले को पलट दिया है. मूवमेंट फ़ॉर डेमोक्रेटिक चेंज पार्टी का कहना है कि उनके नेता चांगिरई रैली में हिस्सा लेंगे. ज़िम्बाब्वे में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. विपक्ष सोमवार को ये तय करेगा कि वो चुनाव में हिस्सा ले या नहीं. उन्होंने चिंता जताई है कि हिंसा में बढ़ोत्तरी होगी और चुनाव प्रचार करना असंभव हो गया है. उधर ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने कहा है कि विपक्ष ने राजनीतिक हिंसा के बारे में उन पर झूठा आरोप लगाया है. राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के लिए दक्षिण अफ़्रीका दो लोगों को भेज रहा है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक चुनाव को बचाने का ये अंतिम प्रयास हो सकता है. जोहानिसबर्ग में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति समेत कोई भी नहीं मानता कि चुनाव निष्पक्ष होंगे. थाबो एम्बेकी कुछ दिन पहले हरारे में ही थे जहाँ उन्होंने कोशिश थी कि रॉबर्ट मुगाबे और मॉर्गन चांगिराई को मना लें कि वो राष्ट्रीय एकता वाली सरकार बनाए. राष्ट्रपति पद के लिए मार्च महीने में हुए चुनाव के नतीजे काफ़ी देरी से मई में घोषित किए गए थे. उसमें आधिकारिक रूप से चेंगरई को 47.9 फ़ीसदी और मुगाबे को 43.2 फ़ीसदी मत मिले थे और इसी कारण से राष्ट्रपति चुनाव के विजेता का फ़ैसला करने के लिए दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुगाबे ने हिंसा के आरोप झूठे बताए21 जून, 2008 | पहला पन्ना चांगिराई दो महीने बाद ज़िम्बाब्वे लौटे24 मई, 2008 | पहला पन्ना राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा02 मई, 2008 | पहला पन्ना चांगिराई की स्पष्ट जीत-अमरीका24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||