|
ईरान में बम विस्फोट, आठ की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के शिराज़ इलाके में एक मस्जिद में हुए भीषण बम विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. हालांकि शुरुआत में कहा जा रहा था कि यह बम विस्फोट हो सकता है लेकिन अधिकारियों ने बाद में बताया कि धमाके की वजहें स्पष्ट नहीं हो सकी हैं. बताया जा रहा है कि धमाका शाम के वक्त एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. हालांकि पड़ोसी देश इराक़ में इस तरह के हमलों की ख़बर आती ही रहती है पर ईरान में पिछले कुछ वर्षों के दौरान इस तरह के हमलों की ख़बरें कम ही मिली हैं. विस्फोट की ख़बर ईरान के सरकारी टेलीविज़न पर आई. सरकारी टेलीविज़न ने बताया कि शिराज़ के धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र में बम विस्फोट हुआ है और कई लोग मारे गए हैं. पूरे मामले की जाँच की जा रही है. भीषण धमाका ईरान की समाचार एजेंसियाँ कह रही हैं कि ये बहुत ही ताक़तवर विस्फोट था जिसकी आवाज़ एक किलोमीटर से ज़्यादा के दायरे में सुनी गई. धमाके से मस्जिद के आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए. मौक़े पर ऐम्बुलैंसें और मेडिकल मदद भेजी गई और लोगों से रक्तदान करने की अपीलें की गईं. घायलों की मदद के लिए नर्सों को अस्पतालों में काम पर बुला लिया गया है. ईरानी समाचार एजेंसियों में ख़बर थी कि ये एक बम विस्फोट था लेकिन बाद में शिराज़ के एक अधिकारी ने फ़ार्स एजेंसी को बताया कि इस ख़बर की पुष्टि नहीं की जा सकती. ईरान में चरमपंथी गतिविधियाँ और बम विस्फोट लगभग नहीं होते. सिर्फ़ सीमावर्ती इलाकों में बम फटने की घटनाएँ हुई हैं जहाँ जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक रहते हैं लेकिन शिराज़ इन इलाक़ों से काफ़ी दूर है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग्रीन ज़ोन पर हमले में ईरान का हाथ'24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना करबला में आत्मघाती हमले में 40 मरे17 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ईरान चुनावों में रूढ़िवादियों की जीत16 मार्च, 2008 | पहला पन्ना आशूरा के लिए लाखों शिया करबला में19 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'हिंसा में डेढ़ लाख इराक़ियों की मौत'10 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||