|
पुतिन का 'प्रेम संबंध' दर्शाती फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में नई फ़िल्म 'ए किस-ऑफ़ द रिकॉर्ड' को लेकर काफ़ी उत्सुकता बनी हुई है. माना जा रहा है कि ये रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की निजी ज़िंदगी पर आधारित है. फ़िल्म वैलेंटाइन डे के दिन डीवीडी पर रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म का हीरो एक ऐसा रूसी व्यक्ति है जो जर्मन बोलता है, गुप्त तरीके से नौकरी करता है, विमान परिचारिका से शादी के बाद उसकी दो बेटियाँ होती है और बाद में वो राष्ट्रपति बन जाता है. रूसी राष्ट्रपति की भी कहानी कुछ ऐसी ही है. हालांकि फ़िल्म में पुतिन का नाम नहीं लिया गया है. फ़िल्म का काम पाँच साल पहले ही पूरा हो गया था लेकिन कहा जा रहा है कि क्रेमलिन इसकी रिलीज़ को टलवाता आ रहा है. अब पुतिन के राष्ट्रपति पद से हटने के कुछ हफ़्ते पहले इसे रिलीज़ किया जा रहा है. पुतिन की निजी ज़िंदगी के बारे में बहुत कम जानकारी है.उनकी पत्नी लुडमिला को सार्वजनिक मंचों पर कभी-कभार ही देखा गया है. उनकी दोनों बेटियों मारिया और कैटरिना की भी बहुत कम तस्वीरें लोगों ने देखी हैं. फ़िल्म के विज्ञापन के लिए निकाले गए ब्रोशर में हीरो के बारे में लिखा गया है- असल ज़िंदगी में और परिवार में वो कैसा व्यक्ति है. क्या उसके दिल में प्यार के लिए जगह बची है? फ़िल्म की शूटिंग 2001 से लेकर 2003 के बीच हुई है. फ़िल्म के निर्माता अनातुले वोरोपायेव ने पत्रकारों को बताया, फ़िल्म में क्रेमलिन से विचार विमर्श नहीं किया गया था. हम एक व्यक्ति विशेष के तहत काम करते हैं और रहते हैं. जब राजनीति की बात होती है तो इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. फ़िल्म के कलात्मक निर्देशक के मुताबिक फ़िल्म का असली आकर्षण है इसकी हीरोइन जो विमान परिचारिका हैं, उसका नाम भी लुडमिला है. उनके मुताबिक, ये पारिवारिक प्रेम कहानी है, ऐसी स्त्री की कहानी है जिसका पति काम में बेहद व्यस्त है, जो चाहती है कि उसके बच्चे हों और अपने चहेते को अपने करीब देखना चाहती है. रिपोर्टों के मुताबिक फ़िल्म के कुछ मुख्य दृश्यों में ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें पुतिन और लुडमिला की पहली मुलाकात को दर्शाया गया है, 1983 में उनकी शादी और फिर जर्मनी में केजीबी के कार्यकाल को दिखाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कासयानोव के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध27 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना पुतिन के विरोधी नेता की जाँच22 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना पुतिन बने टाइम के पर्सन ऑफ़ द ईयर19 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना अब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं पुतिन01 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||