BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पृथ्वी कितनी भारी?

पृथ्वी कितनी भारी?
क्या पृथ्वी का वज़न मापा जा सकता है!
पृथ्वी का वज़न क्या है. जानना चाहते हैं जादूगोड़ा झारखंड से अरुण कुमार करुआ.

पृथ्वी का वज़न जानने के बजाय यह पूछना बेहतर होगा कि पृथ्वी का द्रव्यमान क्या है क्योंकि वज़न गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से तय होता है. उदाहरण के लिए एक गेंद का वज़न पृथ्वी पर जितना है वह चंद्रमा पर केवल उसका छठा हिस्सा होगा लेकिन द्रव्यमान वही रहता है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पृथ्वी का द्रव्यमान लगभग 60 करोड़ खरब टन है. यानी 6 के बाद आपको 21 शून्य लगाने पड़ेंगे. वज़न का अनुमान इस आधार पर लगाया जाता है कि पृथ्वी के आस-पास के पदार्थों के लिए उसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति कितनी है. जाने माने भौतिक शास्त्री और गणितज्ञ न्यूटन ने इसके लिए समीकरण दिया है लेकिन उसकी यहां व्याख्या करना संभव नहीं.

क्या पाकिस्तान और भारत के बीच जो नियन्त्रण रेखा है उसे भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा मान लिया है. यह सवाल कर रहे हैं दिल्ली से संजीव श्रीवास्तव.

जी नहीं. यह एक कृत्रिम सीमा रेखा है जो कश्मीर को बांटती है. जब 1947 में भारत को आज़ादी मिली तो ब्रिटिश सरकार ने सत्ता उन कई सौ रियासतों को सौंप दी जो उनके लिए कर वसूली किया करते थे और यह फ़ैसला उनपर छोड़ दिया गया कि वो भारत में शामिल हों या पाकिस्तान में. कश्मीर के राजा ने दोनों से अलग रहने का फ़ैसला किया. 1948 में पाकिस्तान के क़बायलियों ने सरकार की मदद से कश्मीर पर हमला किया, कश्मीर के राजा ने भारत से मदद मांगी, भारत सरकार ने शर्त रखी कि पहले भारतीय संघ में शामिल हों तब मदद भेजी जाएगी. राजा मान गए तो भारत ने सेना भेजी और हमले को रोका लेकिन जितने हिस्से पर उनका क़ब्ज़ा हो गया था वह बना रहा. भारत ने मामला संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में उठाया. पाकिस्तान और भारत दोनों से मांग की गई कि अपनी सेनाएं हटाएं जिससे कश्मीर में जनमत संग्रह कराया जा सके लेकिन दोनों देशों ने इस पर अमल नहीं किया और कश्मीर की समस्या बनी रही. भारत अपने हिस्से को जम्मू कश्मीर कहता है और पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले इलाक़े को आज़ाद कश्मीर और दोनों के बीच है नियंत्रण रेखा.

गोलपहाड़ी जमशेदपुर से जंगबहादुर सिंह और उमा सिंह और पिलानी राजस्थान से रामनिरंजन शर्मा पूछते हैं कि इस्लाम में पीर, फ़कीर, वली और औलिया कौन होते हैं.

पीर शब्द का प्रयोग बुज़ुर्ग व्यक्ति के लिए किया जाता है. फ़कीर वो होते हैं जो फ़क्र को अपनाते हैं यानी जो त्याग करते हैं सब चीज़ों से नाता तोड़ लेते हैं अपने पास कुछ नहीं रखते. वली वो होते हैं जो अल्लाह को समर्पित हैं जो उसके बंदो की सेवा को अपना धर्म समझते हैं और प्यार बांटते हैं. वली का बहुवचन औलिया है.

पेट के अवयव स्प्लीन का क्या कार्य है. इसके आकार के बढ़ने का क्या कारण है और इसका क्या उपचार है.

स्प्लीन या तिल्ली, उदर में स्थित एक अवयव है जिसका काम है पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट करना और रक्त का भंडारन. यह हमारे उदर के ऊपरी बाएं हिस्से में पेट के पीछे स्थित है. एक सामान्य व्यक्ति की तिल्ली का वज़न 150 ग्राम होता है लेकिन कभी-कभी यह बढ़ जाती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण, मलेरिया, जिगर के रोग, रक्त कैंसर आदि. इसका इलाज ऐन्टी बायटिक और अन्य दवाओं से किया जाता है. कभी कभी रेडियेशन थैरेपी इस्तेमाल की जाती है और अगर इससे भी काम न चले तो इसे शल्य चिकित्सा करके निकालना पड़ता है. हम तिल्ली के बिना जी सकते हैं लेकिन हमें संक्रमण जल्दी हो जाते हैं.

ब्लू चिप कंपनी क्या होती है. यह सवाल लिख भेजा है कुवैत से हुसैनी तंकिवाला ने.

दफ़्तर
ब्लूचिप कंपनी की साख मज़बूत होती है

ब्लू चिप का मतलब है राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त, सर्वसम्पन्न और स्थिर अर्थव्यवस्था वाली कंपनी. यह एक तरह से मापदंड होता है जिसमें किसी कंपनी को हम ब्लू चिप तभी कहते हैं जब वह ढलती अर्थव्यवस्था में भी सामान्य ढंग से व्यापार कर सके और मुनाफ़ा कमा सके. इन कंपनियों का व्यापार देश विदेश में फैला होता है इसलिए अगर किसी एक देश की अर्थव्यवस्था ढीली पड़ भी जाए तो ये दूसरे देशों में अपने व्यापार द्वारा ये अपने मुनाफ़े को बनाए रखते हैं. ब्लू चिप नाम ताश के खेल पोकर से आया है जिसका अर्थ होता है सर्वोच्च क़ीमत.

भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे. यह सवाल किया है मधुबनी बिहार से महेंद्र कुमार ने.

भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त थे सुकुमार सेन जो 21 मार्च 1950 से लेकर 19 दिसंबर 1958 तक इस पद पर रहे. चुनाव आयोग का काम होता है देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं. इनका कार्यकाल छह साल का होता है. उन्हें संसद द्वारा महाअभियोग लगाकर ही पद से हटाया जा सकता है.

भारत का सबसे धनी व्यक्ति कौन है अनिल अंबानी या लक्ष्मी मित्तल. जानना चाहते हैं गांव माइलू, कार्बिआंगलंग असम से लक्ष्मी नारायण अधिकारी.

अमरीका की उद्योग और व्यवसाय जगत की पत्रिका फ़ोर्ब्स के अनुसार लक्ष्मी मित्तल भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनकी सम्पत्ति 32 अरब डॉलर आंकी गई है. दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी हैं जो 20 अरब 10 करोड़ डॉलर की सम्पत्ति के मालिक हैं और तीसरे नंबर पर आते हैं अनिल अंबानी जिनकी संपत्ति 18 अरब 20 करोड़ डॉलर बताई जाती है.


नाम
आपका पता
किस देश में रहते हैं
ई-मेल पता
टेलीफ़ोन नंबर*
* आप चाहें तो जवाब न दें
क्या कहना चाहते हैं
आपकी राय के लिए धन्यवाद. हम इसे अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कुछ परिस्थितियों में शायद ऐसा संभव न हो. ये भी हो सकता है कि हम आपकी राय का कुछ हिस्सा ही इस्तेमाल कर पाएँ.
छींक अक्सर नाक में दम कर देती हैआप छींके तो...
छींक कभी-कभी नाक में दम कर देती है लेकिन यह आती ही क्यों है...
पैदल चलना सेहत के लिए अच्छा हैकितने क़दम चले
स्वस्थ रहने के लिए रोज़ाना दस हज़ार क़दम चलना चाहिए लेकिन गिनें कैसे...
मच्छरएक मच्छर...
इंसान को बेचैन करने की ताक़त रखने वाले मच्छर की आख़िर नस्ल क्या है.
पृथ्वीपृथ्वी घूमने से...
पृथ्वी घूमने का अनुभव क्यों नहीं होता और छठी इंद्री कैसे जगाई जाती है...
युद्ध के विरोध में प्रदर्शनसीएनडी का वजूद
सीएनडी कब वजूद में आया और क्या अब इसमें कोई दम बचा है...
क्या साँप सुन सकते हैं...साँप कैसे सुनता है
साँप के कान तो नहीं होते तो फिर वे किस तरह सुनते हैं? क्या आँखों से...
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>