|
झंडे पर बंदूक! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किस देश के झंडे पर बंदूक का चिन्ह है. ये सवाल किया है बसमानपुर मोतिहारी बिहार से कुमुद विरांची साहू ने. दक्षिण पूर्वी अफ़्रीकी देश मोज़ाम्बीक के झंडे पर एके 47 रायफल का चिन्ह बना है. इसे स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक माना जाता है. सन् 1498 में पुर्तगाली अन्वेषक वास्को डि गामा ने मोज़ाम्बीक की खोज की थी और 1505 में यह पुर्तगाल का उपनिवेश बन गया. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद बहुत से यूरोपीय देशों ने अपने-अपने उपनिवेशों को आज़ादी देना शुरू कर दिया लेकिन पुर्तगाल, मोज़ाम्बीक छोड़ने के तैयार नहीं हुआ. फिर 1974 में जब एक सैन्य विप्लव से पुर्तगाल में तानाशाही का अंत हुआ तो उसने अपने उपनिवेशों को आज़ादी देना स्वीकार किया और 25 जून 1975 को मोज़ाम्बीक को आज़ाद मिली. मोज़ाम्बीक के झंडे से, एके 47 राइफल का चिन्ह हटाने की बात उठी है लेकिन भारी विरोध के कारण इसपर अमल नहीं हो पाया है. श्रीगंगानगर राजस्थान से सुखवीर कौर पूछती हैं कि रूस में कितने टाइम ज़ोन हैं. रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है. इसका कुल क्षेत्रफल 17075400 वर्ग किलोमीटर है जो कनाडा से लगभग दोगुना हुआ. इसीलिए इसमें ग्यारह टाइम ज़ोन पड़ते हैं. पूरी दुनिया टाइम ज़ोन या समय क्षेत्रों में बंटी हुई है और इसका केंद्र है लंदन. लंदन की ग्रीनिच रॉयल वेधशाला में इसका निर्धारण हुआ. लंदन से पूर्व की ओर पड़ने वाले देशों में समय बढ़ता जाता है जबकि पश्चिम की ओर पड़ने वाले देशों में समय घटता जाता है. जब लंदन में रात के बारह बजते हैं तो भारत में समय होता है सुबह के साढ़े पाँच और अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में पिछली शाम के सात. लेकिन चूँकि रूस यूरोप से लेकर प्रशांत महासागर तक फैला हुआ है इसलिए जब लंदन में रात के बारह बजे होते हैं तो राजधानी मॉस्को में बजते हैं सुबह के तीन और धुर पूर्व के बंदरगाह व्लादिवॉस्तॉक में बजते हैं सुबह के दस. ग्राम काजलवानी छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश से सतीश मनोटे जानना चाहते हैं कि पेंटागन कहाँ स्थित है और क्या ग्यारह सितंबर के हमले में यह नष्ट हो चुका है.
पेंटागन अमरीका के प्रतिरक्षा मंत्रालय का मुख्यालय है जो वर्जीनिया राज्य के आर्लिंगटन शहर में स्थित है. इसे अमरीकी सैन्य शक्ति का प्रतीक माना जाता है. ग्यारह सितंबर 2001 को अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 77 लॉस ऐंजिलिस के लिए वॉशिंगटन से रवाना हुई और बीच में उसका अपचालन कर लिया गया. कोई एक घंटे बाद यह विमान पेंटागन की इमारत के पश्चिमी हिस्से से जा टकराया. यह वह हिस्सा था जहाँ नौसेना का कमांड केंद्र था और कुछ ख़ाली कमरे थे. इस हमले से बाहरी हिस्सा नष्ट हो गया और 125 लोग मारे गए. विमान में सवार कुल 64 लोग भी मारे गए जिनमें यात्री, कर्मी और अपचालक शामिल थे. हमले के बाद से 600 लोगों ने दिन-रात मरम्मत का काम करके इमारत को एक साल के भीतर ठीक कर दिया. सबसे छोटे बोइंग हवाई जहाज़ और ऐयरबस जहाज़ का क्या दाम है. अहमदाबाद के मक़सूद साहब ने सवाल लिखकर भेजा है. बोइंग का 737 विमान सबसे छोटा है जिसके दाम पाँच करोड़ डॉलर से लेकर पाँच करोड़ सत्तर लाख डॉलर तक हैं और एयरबस 318 के दाम चार करोड़ पचास लाख डॉलर के आस-पास हैं. असम के दीपक भेटुवाल जानना चाहते हैं कि भारत का सबसे बड़ा ज़िला कौन सा है. गुजरात का कच्छ ज़िला भारत का सबसे बड़ा ज़िला है. इसका कुल क्षेत्रफल है 45612 वर्ग किलोमीटर. यह ज़िला दक्षिण और पश्चिम में कच्छ की खाड़ी और अरब सागर से घिरा है और इसका उत्तरी और पूर्वी हिस्सा कच्छ के रन से घिरा है. गांव कबाला, कटिहार बिहार से शाहिद नक्काश पूछते हैं कि फ़ुटबॉल में पेनल्टी शूट आउट क्या और सडन डैथ गोल क्या होता है?
फ़ुटबॉल के मैच में अगर खेल के लिए तय 90 मिनट के समय में कोई फ़ैसला न हो तो आधा घंटे का समय बढ़ाया जाता है लेकिन अगर उसमें भी हार जीत का निर्णय न हो सके तो फिर फ़ीफ़ा के नियमानुसार पैनल्टी शूट आउट होता है. इसमें दोनों टीमों को पाँच-पाँच पैनल्टी किक मिलती है, जो मैदान पर मौजूद अलग-अलग खिलाड़ी लेते हैं. जो टीम पैनल्टी शूट आउट में अधिक गोल करती है वही जीतती है. लेकिन अगर पाँच-पाँच पैनल्टी के बाद भी दोनों टीमें बराबर रहें तो दोनों का एक एक प्रतिनिधि अंतिम पैनल्टी लेता है. यह उन पाँच खिलाड़ियों में से नहीं चुना जाता बल्कि बाक़ी बचे छह खिलाड़ियों में से चुना जाता है. बस इसमें आर या पार का फ़ैसला हो जाता है इसीलिए इसे सडन डैथ गोल कहते हैं. गांव रूपाणा खुर्द, सिरसा हरियाणा से सतबीर सिंह गाट और सुरेंद्र सिंह गाट लिखते हैं कि जब कोई व्यक्ति पानी में डूब जाता है तो काफ़ी समय बाद उसका मृत शरीर ऊपर तैरने लगता है, ऐसा क्यों. होता ये है कि जब कोई व्यक्ति पानी में डूबता है तो हवा की जगह उसके फेंफड़ों में पानी भर जाती है. इससे शरीर भारी होकर नीचे चला जाता है लेकिन फिर अंतड़ियों और सीने में बैक्टीरिया से सड़न पैदा होने लगती है जिससे मीथेन, हाइड्रोजन सल्फ़ाइड और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसें बनती हैं और शरीर फूलने लगता है. सारा शरीर एकसाथ नहीं फूलता. धड़ हाथ-पैरों और सिर के मुक़ाबले ज़्यादा फूलता है और शव पानी के ऊपर तैरने लगता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||