|
बाघ ने दर्शकों पर हमला किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सैनफ्रांस्सिको चिड़ियाघर में एक बाघ ने अपने पिंजड़े से निकल कर एक ऐसे व्यक्ति पर हमला कर दिया जो बाघ को देखने की ललक लिए मन में आया था लेकिन जान ही गँवा बैठा. बाघ ने दो अन्य लोगों को घायल भी कर दिया. टाटियाना को अब गोली मार दी गई है. चिड़ियाघर की आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट केन स्मिथ के मुताबिक यह हादसा उस वक़्त हुआ जब ये लोग चिड़ियाघर में घूम रहे थे. टाटियाना नाम के इस साइबेरियन बाघ ने पिछले साल भी क्रिसमस से ठीक पहले चिड़ियाघर की देखभाल करने वाले एक कर्मचारी को घायल कर दिया था. यह पता नहीं चल पाया है कि बाघ अपने पिंजड़े से कैसे निकला. केन स्मिथ ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस दुर्धटना की सूचना मिली, वे चिड़ियाघर पहुँच गए . इस घटना के बाद चिड़ियाघर को ख़ाली करा दिया गया और पुलिस बल को घटना स्थल पर भेज दिया गया. पुलिस के प्रवक्ता स्टीव माननिना के मुताबिक मारे गए व्यक्ति का शव बाघ के पिंजड़े के बाहर ही पड़ा था. स्टीव ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि पिंजड़े से 300 मीटर दूर कैफ़े के सामने उन्होंने देखा कि घायल व्यक्ति के सिर से ख़ून बह रहा था और पास में ही बाघ भी बैठा था. जब बाघ पुलिसकर्मी के तरफ बढ़ने लगा तो पुलिस ने उसे गोली मार दी. रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा घायल व्यक्ति भी कैफ़े के पास ही मिला. दोनों घायल व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें बाघ से लड़ने वाले गफ़्फ़ार की आपबीती14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बाघों की चौकसी करेंगे पूर्व सैनिक03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गाड़ी से कुचलकर बाघ की मौत05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस लगातार घट रही है बाघों की संख्या24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||