BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 दिसंबर, 2007 को 15:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गाड़ी से कुचलकर बाघ की मौत

फाइल फ़ोटो
बाघ को लखनऊ चिड़ियाघर लाया गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक बाघ की मौत हो गई है.

लखनऊ चिड़ियाघर के अधिकारी डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना में बाघ को गंभीर अंदरूनी घाव हो गए थे.

ग़ौरतलब है कि दर्द से तड़पते हुए इस बाघ को 36 घंटे के बाद लखनऊ के चिड़ियाघर में इलाज के लिए लाया गया था.

कतरनीघाट रिजर्व फ़ॉरेस्ट के नैनिहा जंगल में घूमते हुए इस बाघ को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे बाघ गंभीर रूप से घायल होकर चलने-फिरने में असमर्थ हो गया.

ग्रामीणों ने बिना किसी भय के इस बाघ की तस्वीरें उतारी और बाद में जंगल के अधिकारियों को सूचित किया.

अधिकारियों के मुताबिक तीन मीटर लंबे इस बाघ की उम्र 10 वर्ष थी.

हालांकि देश में बाघों की संख्या में तेज़ी से कमी आई है लेकिन कतरनीघाट रिज़र्व फॉरेस्ट में बाघ, तेंदुआ और अन्य जंगली जानवर काफ़ी संख्या में मौजूद हैं.

उल्लेखनीय है कि वृक्षों की कटाई और गन्ने की खेती के कारण इस जंगल का दायरा सिमट रहा है.

रेल की पटरी और रोड के जंगल से गुज़रने के कारण जानवरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी आशंका बनी रहती है.

स्थानीय पत्रकार बच्चे भारती का कहना है कि वन्य विभाग के पास जंगली जानवरों की देख-रेख करने के लिए न तो पर्याप्त साज़ो सामान हैं न ही कर्मचारी.

उत्तर प्रदेश राज्य मे जंगली जानवरों को बेहोश करने वाले एक ही सरकारी वेटेनरी डॉक्टर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाघ की खाल की तस्करी, 16 गिरफ़्तार
05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
वनराज की खाल का बढ़ता बाज़ार
27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बाघों की चौकसी करेंगे पूर्व सैनिक
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>