|
उत्तरी इराक़ में तुर्की का हवाई हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की की सेना ने बताया है कि उनके लड़ाकू विमानों ने उत्तरी इराक़ के सीमा क्षेत्र के भीतर जाकर चरमपंथी कुर्द विद्रोहियों पर हवाई हमले किए हैं. तुर्की मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक सेना ने इस कार्रवाई में क़रीब 50 विमानों का इस्तेमाल किया है. यह पहली बार है जब चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अपने अभियान में तुर्की ने इराक़ की सीमा के भीतर जाकर हवाई हमले किए हैं. सेना के हवाले से यह भी कहा गया है कि इन हमलों के लिए उन्हें वाशिंगटन से संस्तुति भी मिल चुकी है. तुर्की के सेना प्रमुख ने बताया कि अमरीका ने उत्तरी इराक़ में स्थित हवाईअड्डे के प्रयोग की अनुमति भी तुर्की की सेना को दे दी है. उधर इराक़ सरकार ने राजधानी बगदाद में तुर्की के राजनायिक को तलब किया है और कहा है कि इन हमलों को तुरंत रोका जाए. हमला इराक़ी अधिकारियों के मुताबिक इन लड़ाकू विमानों ने उत्तरी इराक़ के 10 गांवों को निशाना बनाया और वहाँ बमबारी की. इस बमबारी में एक महिला की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए हैं. तुर्की के प्रधानमंत्री इस बारे में पहले ही स्पष्ट कह चुके हैं कि विद्रोही चरमपंथी संगठनों से निपटने के लिए तु्र्की देश के भीतर और बाहर सभी संभव प्रयास करेगा. हालांकि तुर्की को किसी भी सशस्त्र कार्रवाई के सिलसिले में अमरीका और इराक़ चेता चुके हैं कि ऐसा होने से क्षेत्र की स्थिरता प्रभावित होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की की संभावित कार्रवाई रोकने के प्रयास23 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्की सीमा पर झड़प, 42 की मौत21 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्कीः कुर्द इलाक़ो पर हमले को मंज़ूरी18 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्की की संसद में कुर्दों को मिली जगह04 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||