ममता गुप्ता और महबूब ख़ान बीबीसी संवाददाता, लंदन |  |
 | | | हज़रतबल दरगाह डल झील के किनारे पर है |
हज़रत बल दरगाह किसलिए प्रसिद्ध है. यह सवाल किया है कन्हारिया बाज़ार से दिलीप कुमार सेंचुरी बिमला रानी सेंचुरी ने. हज़रत बल, कश्मीर में मुसलमानों की सबसे महत्वपूर्ण दरगाह है. यह डल झील के किनारे पर स्थित है. माना जाता है कि यहाँ पैगंबर हज़रत मोहम्मद का एक बाल सुरक्षित रखा गया है जिसे मू-ए-मुबारक कहा जाता है. इस दरगाह का इतिहास बड़ा पुराना है. मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के सूबेदार सादिक़ ख़ान ने 1623 में यहाँ बाग़ और इशरत महल बनवाया लेकिन जब शाहजहाँ 1624 में इसे देखने आए तो उन्होंने इस महल में कुछ फेर बदल करके इसे इबादतगाह बना दिया. मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब के काल में जब मू-ए-मुबारक कश्मीर लाया गया तो इसे नक्शाबाद साहिब में रखा गया. लेकिन इसे देखने इतनी भीड़ उमड़ी कि जगह कम पड़ने लगी इसलिए इसे हज़रत बल में रख दिया गया. इस दरगाह की जो मौजूदा संगमरमर की इमारत है उसका निर्माण शेख़ मोहम्मद अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में मुसलिम औक़ाफ़ ट्रस्ट ने 1968 से 1979 के बीच कराया. जलवायु परिवर्तन से दुनिया को कितना ख़तरा है, क्या समुद्री तूफ़ान भी इसी से आते हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है. सवाल किए हैं खाबड़ा खुर्द, जोधपुर राजस्थान से सुरेश बेनिवाल और ग्राम हुसैनाबाद, बलिया उत्तर प्रदेश से संजीदा बानो ने. जलवायु परिवर्तन से कई ख़तरे हैं. अनुसंधान बताते हैं कि पिछली सदी में 0.6 संटिग्रेड औसत तापमान बढ़ा है. इससे होता यह है कि जहाँ भी बर्फ़ है चाहे वो उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव के क्षेत्र हों या ग्लेशियर हों वह पिघलने लगते हैं. फलस्वरूप समुद्र का जल स्तर बढ़ने लगता है जो बहुत से निचले इलाकों के लिए ख़तरनाक है. इसके अलावा तापमान में होने वाले परिवर्तन की वजह से ही हवाएँ चलती हैं वर्षा होती है. अगर तापमान में परिवर्तन होगा तो उसका असर बरसात पर पड़ेगा सारे वातावरण पर पड़ेगा. पृथ्वी के बढ़ते तापमान को रोकने के लिए सबसे पहले हमें अपनी ऊर्जा की ज़रूरतों को सीमित करना होगा यानी कोयला, पैट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधनों का इस्तेमाल कम करना होगा जिनसे कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनती है और साथ ही ऊर्जा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वैकल्पिक ऊर्जा के साधन विकसित करने होंगे जिनमें सौर ऊर्जा, जैविक ऊर्जा, जल ऊर्जा, वायु ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा शामिल हैं. आईसीआईसीआई का पूरा नाम क्या है और इसमें बैंकिंग सेवा कब शुरू हुई. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के ज़रिए यह सवाल लिख भेजा है जामासारी, गोपालगंज बिहार से अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने.  | | | आईसीआईसीआई बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है |
आईसीआईसीआई का पूरा नाम है इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया. आईसीआईसीआई की स्थापना 1955 में, विश्व बैंक, भारत सरकार और भारतीय उद्योग के प्रतिनिधियों के ज़रिए की गई थी. इसका उद्देश्य था एक ऐसी आर्थिक संस्था का गठन जो भारतीय उद्योगों को मध्यम अवधि की और लंबी अवधि की वित्तीय मदद दे सके. 1990 के दशक में इस संस्था ने वित्तीय सेवाओं का विस्तार किया जिसमें बैंकिंग सेवा भी शामिल थी. आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और 31 मार्च 2007 तक इसकी संपत्ति 79 अरब डॉलर आँकी गई थी. नासा क्या है और कहाँ पर है. यह सवाल किया है रसूलपुर, सारण बिहार से गुड्डू कुमार ठाकुर और ग्राम ढेबर, सीवान बिहार से पवन कुमार साह. नासा का पूरा नाम है नेशनल ऐयरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन. यह अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी है जिसकी स्थापना सोवियत संघ के पहले उपग्रह छोड़ने के जवाब में अमरीका के राष्ट्रपति ड्वाइट डब्लू आइज़नहावर ने 1958 में की थी. इसका मुख्यालय वॉशिंगटन में है लेकिन इसके अलावा बहुत से केंद्र, प्रयोगशालाएँ, हवाई अड्डे और नियंत्रण केंद्र भी हैं. नासा के चार प्रमुख मिशन हैं, विमान विज्ञान के क्षेत्र में नई तकनीक तैयार करना, मानवीय और रोबॉटिक खोज में नई क्षमताएं विकसित करना, अंतरिक्ष की खोज और अंतरिक्ष अभियानों के लिए तकनीक तैयार करना. पालीगंज पटना बिहार से विमल पूछते हैं कि भारत में पहला आम चुनाव कब हुआ था, 1951 में या 1952 में. भारत में पहला आम चुनाव 1951 में हुआ था, देश के 26 राज्यों की 489 सीटों के लिए. उस समय कुछ चुनाव क्षेत्रों में दो या तीन सीटें भी थीं लेकिन इन्हें 1960 के दशक में समाप्त कर दिया गया. |