|
'बुर्ज दुबई दुनिया की सबसे ऊँची इमारत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भवन निर्माण कंपनी ईमार प्रॉपर्टीज़ के अनुसार दुबई में बन रही 'बुर्ज़ दुबई' दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बन गई है. अभी तक ताइवान की 508 मीटर ऊँची 'ताइपे101' दुनिया की सबसे लंबी इमारत थी. लेकिन ईमार प्रॉपर्टीज़ का दावा है कि 'बुर्ज दुबई' की लंबाई 512 मीटर हो चुकी है और इस तरह वो दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बन गई है. ये इमारत अभी पूरी नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि 'बुर्ज दुबई' की लंबाई 693 मीटर तक की जाएगी. ईमार प्रॉपर्टीज़ के प्रोजेक्ट निदेशक ग्रेग सैंग ने समाचार एजेंसी ऐसोसिएटेड प्रेस को बताया, "यह इमारत दुनिया के शहर के रूप में दुबई का प्रतीक है." ईमार कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "बुर्ज दुबई में 141 फ़्लोर बन चुके हैं जो दुनिया की किसी भी इमारत से अधिक हैं." बुर्ज दुबई का निर्माण कार्य 21 सितंबर 2004 को शुरू हुआ था और इसे 2008 में पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी के अध्यक्ष मोहम्मद अली अलब्बर ने कहा कि यह इमारत मानव उपलब्धि का ऐसा नमूना है जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती है. विवाद वैसे किसी इमारत की ऊँचाई नापने को लेकर हमेशा विवाद रहा है. इस बात पर आम राय नहीं बन पाई है कि ऊँचाई कहाँ से नापी जाए - इमारत के सबसे ऊँचे वाले फ़्लोर से या उसके एंटीने से. तैयार होने पर इमारत को 'काउंसिल ऑन टॉल बिल्डिंग एंड अर्बन हैबिटैट' के चार मापदंडों पर खरा उतरना होगा ताकि उसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत माना जा सके. इसमें रिहायशी फ़्लोर की ऊँचाई, छत की ऊँचाई और मीनार का सबसे ऊँचा बिंदु शामिल है. जब यह 'बुर्ज दुबई' पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी तो इसमें 160 फ़्लोर, 56 एलीवेटर, दुकानें, स्विमिंग पूल, स्पा और इटली के फ़ैशन डिज़ाइनर अरमानी का पहला होटल होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इमारत के पूरी तरह तैयार होने पर यह मानव-निर्मित सबसे बड़ा ढाँचा भी बन जाएगा. अभी अमरीका के उत्तरी डाकोटा नाम की जगह पर तारों की सहायता से बना 'केवीएलवाई-टीवी' नाम का मास्ट दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित ढाँचा है जो 628 मीटर लंबा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ के पुनर्निर्माण की लागत18 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना सबसे ऊँची बिल्डिंग पर विवाद 18 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना सबसे ऊँचा सड़क पुल तैयार14 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||