BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्यूबा की 'प्रथम महिला' का निधन
विल्मा एस्पिन
विल्मा ने सुविधाओं को छोड़कर क्रांति का रास्ता चुना था
क्यूबा की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और कार्यवाहक राष्ट्रपति राउल कास्त्रो की पत्नी विल्मा एस्पिन ने 77 वर्ष की अवस्था में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

टीवी ख़बरों के अनुसार विल्मा एस्पिन ने क्यूबा की राजधानी हवाना में आख़िरी साँस ली. वह काफ़ी लंबे समय से बीमार थीं.

ग़ौरतलब है कि राउल कास्त्रो क्यूबा की क्रांति के अग्रणी नेता और लगभग आधी सदी तक राष्ट्रपति रहे फ़िदेल कास्त्रो के भाई हैं. जुलाई 2006 में फ़िदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य ख़राब हो जाने के बाद से राउल देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे हैं.

विल्मा एस्पिन क्यबा की क्रांति की एक महत्वपूर्ण हस्ती रही हैं और लंबे समय तक महिला संघ की अध्यक्षा भी रहीं. यह संगठन महिलाओं के उत्थान और उनके अधिकारों के लिए काम करता है.

विल्मा एस्पिन एक समृद्ध परिवार में पैदा हुई थीं और सेंटियागो में उनकी परवरिश काफ़ी सुविधाजनक माहौल में हुई थी लेकिन क्रांति के दिनों में उन्होंने फ़िदेल कास्त्रो और उनके भाई राउल कास्त्रो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुर्गम स्थानों में गुरिल्ला लडा़ई में हिस्सा लिया था.

विल्मा एस्पिन ने 1959 में राउल कास्त्रो के साथ विवाह किया था और उन्हें अक्सर क्यूबा की प्रथम महिला कहकर संबोधित किया जाता था.

विल्मा एस्पिन के निधन पर क्यूबा में एक दिन के सरकारी शोक की घोषणा की गई. इस दौरान तमाम सरकारी इमारतों और सैन्य स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा.

सरकार की तरफ़ से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, "विल्मा एस्पिन का नाम क्रांति के ज़रिए महिलाओं की उपलब्धियों के क्षेत्र में अमर रहेगा. "

विल्मा एस्पिन ने कैमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी और उपलब्धि हासिल करने वाली गिनी-चुनी महिलाओं में से थीं. उन्होंने मैसाचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी हासिल की थी.

उद्योगपति परिवार में पैदा होने और परवरिश के बावजूद विल्मा एस्पिन 1950 के समय में उन्होंने इस सुविधाजनक माहौल को अलविदा कह दिया और दक्षिणपंथी तानाशाह बतिस्ता के ख़िलाफ़ शुरू हुए सशस्त्र संघर्ष में शामिल हो गईं.

1959 में क्यूबा क्रांति के बाद बतिस्ता को गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा तो उसके बाद 1959 में विल्मा एस्पिन ने राउल कास्त्रो से विवाह कर लिया.

राउल कास्त्रो और विल्मा एस्पिन के वैवाहिक जीवन में चार बच्चे पैदा हुए.

1960 में विल्मा एस्पिन ने क्यूबाई महिला महासंघ की स्थापना की जिसका मक़सद महिलाओं को समाज में बराबरी का स्थान दिलाना था. क्यूबा की लगभग 85 प्रतिशत महिलाएँ इस संगठन की सदस्य हैं.

विल्मा एस्पिन 1965 में कम्युनिस्ट पार्टी के गठन के बाद से ही इसकी सेंट्रल कमेटी की सदस्य रही थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>