BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किसे कितनी तोपों की सलामी!

तोप सलामी
तोपों की सलामी का चलन दुनिया भर में है
कैलिफ़ोर्निया अमरीका से विनय कुमार जानना चाहते हैं कि 21 तोपों की सलामी क्यों दी जाती है और यह कब और किसने शुरु की.

तोपों की सलामी की शुरुआत कब और किसने की यह तो ठीक-ठीक कह पाना मुश्किल है लेकिन इसकी शुरुआत संभवत: चौदहवीं शताब्दी में हुई जब तोपों का इस्तेमाल होने लगा. उस समय नौसेना की प्रथा के अनुसार, हारी हुई सेना से, अपना गोला-बारूद ख़ाली करने की मांग की जाती थी जिससे वह उसका फिर इस्तेमाल न कर सके. जहाज़ों पर सात तोपें हुआ करती थीं क्योंकि सात की संख्या को शुभ माना जाता है. और चूँकि समुद्र के मुक़ाबले धरती पर ज़्यादा बारूद रखा जा सकता था इसलिए जहाज़ की एक तोप के जवाब में किनारे से तीन तोपें दाग़ी जाती थीं. और सात गुणा तीन हुआ 21. इसतरह 21 तोपों की सलामी की शुरुआत हुई. तोपों की सलामी देश का सर्वोच्च सम्मान समझा जाने लगा. किसे कितनी तोपों की सलामी दी जाएगी इसका भी एक नियम था. मसलन, ब्रिटिश सम्राट को 101 तोपों की सलामी दी जाती थी जबकि अन्य राजाओं को 21 या 31 की. लेकिन फिर ब्रिटेन ने तय किया कि अंतरराष्ट्रीय सलामी 21 तोपों की ही होनी चाहिए. अमरीका में भी 21 तोपों की सलामी की प्रथा है.

हिंद महासागर और कैस्पियन महासागर का क्षेत्रफल कितना है. यह सवाल किया है बांदा उत्तर प्रदेश से सुभाष बाजपेयी.

हिंद महासागर पृथ्वी का तीसरा सबसे बड़ा महासागर है जो उत्तर में दक्षिणी एशिया से लेकर पश्चिम में अरब प्रायद्वीप और अफ़्रीका और पूर्व में मलय प्रायद्वीप और ऑस्ट्रेलिया तक फैला है. इसका कुलक्षेत्रफल है 7,35,56000 वर्ग किलोमीटर. इसमें लाल सागर और फ़ारस की खाड़ी भी शामिल हैं. और कैस्पियन सागर वास्तव में महासागर नहीं बल्कि क्षेत्र और जल की मात्रा की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी झील है. इसके चारों ओर रूस, अज़रबाइजान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान और कज़ाख़स्तान की सीमाएं हैं. इसका कुल क्षेत्रफल 436000 वर्ग किलोमीटर है.

करमाटांग, मायाबंदर उत्तरी अंडमान से संतोष उरांव ने पूछा है कि क्रिकेट का बल्ला किस लकड़ी से बनाया जाता है और उसे मज़बूत करने के लिए क्या किया जाता है.

सचिन तेंदुलकर
बल्ले की काफ़ी सीज़निंग की जाती है

क्रिकेट का बल्ला विलो की लकड़ी से बनाया जाता है. इस पेड़ का वैज्ञानिक नाम है सैलिक्स ऐल्बा. यह इंगलैंड के ऐसेक्स इलाक़े में होते हैं. भारतीय कश्मीर में भी ये पेड़ होते हैं. बल्ला बनाने के लिए जब लकड़ी को काटा जाता है तो इसका वज़न कोई दस किलो होता है लेकिन इसकी सीज़निंग करने के बाद यह मात्र एक किलो 200 ग्राम रह जाता है. उसके बाद बल्ले को एक ख़ास मशीन से दबाया जाता है जिससे उसका खेलने वाला हिस्सा मज़बूत बन सके, बॉल पड़ने से उसमें गढ्ढे न पड़ें और गेंद बाउन्स कर सके. बल्ले पर अलसी का तेल लगाने से यह और मज़बूत हो जाता है.

यहूदी धर्मावलम्बी किसकी पूजा करते हैं, उनके पूजा स्थल को क्या कहा जाता है और उनका प्रमुख धर्मग्रंथ क्या है. पूछते हैं भरगामा, अररिया बिहार से कामेश्वर प्रसाद.

यहूदी धर्म दुनिया के चार सबसे बड़े एकेश्वरवादी धर्मों में सबसे पुराना है लेकिन इसके अनुयायियों की संख्या सबसे कम है. यहूदी यहोवा की प्रार्थना करते हैं. उनका आधारभूत विश्वास यह है कि एक सर्वशक्तिमान ईश्वर है जिसने यह सकल ब्रह्मांड और इसमें जो कुछ भी है उसकी रचना की और इस ईश्वर का यहूदियों के साथ एक ख़ास रिश्ता है जिसे ईश्वर ने 3500 साल पहले सिनाई के पर्वत-शिखर पर मोज़िज़ से किए गए वादे से पक्का किया था. यहूदियों के प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहा जाता है और उनके प्रमुख धर्मग्रंथ हैं तोराह, जिसे ईसाई ओल्ड टैस्टमैन्ट कहते हैं और तैलमुद जो यहूदी क़ानून का सार-संग्रह है और तोराह की समीक्षा है.

स्कॉटलैंड यार्ड क्या है और क्यों प्रसिद्ध है. यह जानना चाहते हैं ग्राम गुदलेख ज़िला अल्मोड़ा उत्तराखंड से मनमोहन सिंह.

 स्कॉटलैंड यार्ड
स्कॉटलैंड यार्ड लंदन पुलिस का मुख्यालय है

स्कॉटलैंड यार्ड लंदन मैट्रोपोलिटन पुलिस सेवा का मुख्यालय है. जिसकी बीस मंज़िला इमारत, संसद भवन से कोई 450 मीटर दूर स्थित है. लेकिन इसका नाम पड़ा था ग्रेट स्कॉटलैंड यार्ड सड़क के नाम पर जहां इसका मूल मुख्यालय था. ये वह इलाक़ा है जहां कभी स्कॉटलैंड के राजा या उनके राजदूत आकर ठहरा करते थे. सत्रहवीं शताब्दी में इस सड़क पर कई सरकारी भवन बन गए. स्कॉटलैंड यार्ड और मैट्रोपॉलिटन पुलिस की स्थापना सर रॉबर्ट पील ने की. यह प्रशासनिक मुख्यालय 29 सितम्बर 1829 को खोला गया. इस इमारत का प्रवेश द्वार तो व्हाइटहॉल सड़क पर था लेकिन इसका सार्वजनिक कार्यालय पीछे की तरफ़, ग्रेट स्कॉटलैंड यार्ड पर खुलता था और उसी से इसका नाम पडा स्कॉटलैंड यार्ड. ये प्रभावी पुलिस सेवा और क़ाबिल जासूसों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. लेकिन इसकी प्रसिद्धि का एक कारण यह भी है कि अपराध कथा साहित्य में इसका बड़ा ज़िक्र होता रहा है. और उनमें प्रमुख नाम आता है शर्लाक होम्स की कहानियों का जिनकी रचना सर आर्थर कॉनन डॉयल ने की थी.

आमतौर पर दुनिया में लोग, एक दिन में आठ घंटे काम करते हैं. लेकिन यह नियम किसने और कब बनाया. यह सवाल किया है भोपाल से मुकुल शास्त्री ने.

मुकुल जी इसकी शुरुआत ब्रिटेन की औद्योगिक क्रांति के दौरान हुई. उस समय फ़ैक्टरियों के मज़दूर बड़ी ख़राब परिस्थितियों में दस से सोलह घंटे रोज़ काम किया करते थे. सन 1810 में रॉबर्ट ओएन ने काम के घंटों को दस तक सीमित करने की मांग रखी और फिर 1817 में उसे आठ कर दिया और एक नारा दिया आठ घंटे काम, आठ घंटे मनोरंजन और आठ घंटे आराम. 1847 में ब्रिटेन की महिलाओं और बच्चों के लिए दस घंटे की सीमा तय कर दी गई. लेकिन दुनिया के अधिकांश कामगरों को आठ घंटे की सीमा के लिए बीसवीं शताब्दी तक इंतज़ार करना पडा. 21 अप्रैल 1856 में ऑस्ट्रेलिया के मैलबोर्न शहर के राज मज़दूरों ने आठ घंटे काम की मांग पर काम रोका और संसद भवन की ओर मार्च किया. इस विरोध प्रदर्शन में वो सफल रहे और इसी से प्रेरित होकर एक मई को मज़दूर दिवस मनाया जाता है.

मानव शरीर में पाए जाने वाली सबसे बड़ी और सबसे छोटी हड्डी के क्या नाम हैं. यह सवाल किया है गांधी टोला, सुंडमारा गोड्डा बिहार से मनोज कुमार पंडित ने.

मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टिरप या रक़ाब कहलाती है जो हमारे कान के भीतर होती है और .25 से लेकर .33 सैन्टीमीटर की होती है. जबकि सबसे बड़ी हड्डी होती है फ़ीमर या जांघ की हड्डी. यह कूल्हे को घुटने से जोड़ती है और कोई 20 इंच लम्बी होती है.

टिक-टिक घड़ीघड़ी कब और कैसे बनी
घड़ी के आज अनेक रूप प्रचलित हैं लेकिन यह कब, किसने और कहाँ बनाई...
रामायणरामायण, रामायण...
वाल्मीकि और तुलसीदास की रामायण में क्या कोई अंतर है...
आइफ़िल टॉवरआईफ़िल... की ऊँचाई
आइफ़िल टॉवर कब, किसने और क्यों बनवाया. इसकी ऊँचाई कितनी है?
याहूयाहू का पूरा नाम?
इंटरनेट की दुनिया में याहू एक लोकप्रिय नाम है. लेकिन इसका पूरा नाम क्या है...
महात्मा गाँधीगाँधी के भाई-बहन
क्या आप जानना चाहेंगे कि महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन थे...
कबड्डीकबड्डी, कबड्डी, कबड्डी
कबड्डी का खेल कब और कहाँ शुरू हुआ और इसके क्या नियम हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
महाशक्ति के मज़लूम नागरिक
22 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?
15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!
10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?
20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!
16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
पलकों का एक साथ झपकना
13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>