|
सूर्य इतनी गर्मी कहाँ से पाता है? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अम्बिकापुर से रवि पूछते हैं कि सूर्य को ऊर्जा कहां से मिलती है. सूर्य की ऊर्जा उसी में से आती है. अन्य तारों की तरह सूर्य मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम गैसों का एक विशाल गोला है. सूर्य यह ऊर्जा अपने केंद्र में पैदा करता है जिस प्रक्रिया को परमाणु विलय कहा जाता है. इस ऊर्जा को सूर्य की सतह तक आने में लाखों वर्ष लगते हैं जबकि नौ करोड़ 30 लाख मील पृथ्वी तक पहुंचने में आठ मिनट से कुछ ज़्यादा लगते हैं. सूर्य से निकली ऊर्जा का छोटा सा भाग ही पृथ्वी पर पहुंचता है जिसमें से 15 प्रतिशत अंतरिक्ष में परावर्तित हो जाता है, 30 प्रतिशत पानी को भाप बनाने में काम आता है और बहुत सी ऊर्जा पेड़-पौधे समुद्र सोख लेते हैं. संयुक्त अरब अमीरात में संयुक्त क्यों लगाया जाता है. ग्राम बँगला-मटिया, ज़िला दुर्ग छत्तीसगढ़ से शिवकुमार अंगारे. इसलिए क्योंकि यह देश सात अमीरात या रजवाड़ों से मिलकर बना है. उन्नीसवीं शताब्दी में इन रजवाड़ों के शासकों ने ब्रिटेन के साथ एक संधि की जिसके अधीन प्रतिरक्षा और विदेशी मामले ब्रिटेन को सौंप दिए गए. फिर 2 दिसम्बर 1971 में इनमें से छह रजवाड़ों, अबू ज़्ज़हबी, अजमान, फ़ुजैराह, शारजाह, दुबई और उम्म-अल-क़ुवैन ने मिलकर संयुक्त अरब अमीरात की स्थापना की. 1972 में इसमें रस-अल-ख़ैमा भी शामिल हो गया. सातों अमीरात के शासकों से मिलकर बनी है एक सर्वोच्च परिषद है जो मंत्रिमंडल का चयन करती है. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव हर पाँच साल बाद होता है लेकिन राष्ट्रपति का पद परम्परा से अबू ज़्ज़हबी के राजपरिवार और प्रधानमंत्री का पद दुबई के राजपरिवार को ही मिलता है. यह देश अरब प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में फ़ारस की खाड़ी की ओर बसा है और यहां तेल का भारी भंडार है. यहां स्थानीय अरबों की संख्या 19 प्रतिशत, अन्य अरबों की 23 प्रतिशत, दक्षिण एशिया के लोगों की 45 प्रतिशत और पश्चिम और पूर्वी एशिया के लोगों की 13 प्रतिशत है. किस देश का नाम कुस्तुन्तुनिया है. यह नाम कब और क्यों रखा गया. जानना चाहते हैं नालंदा बिहार से मोहम्मद शाहजहां क़मर. कुस्तुन्तुनिया या कॉंस्टैंटिनोपल, 1453 तक बाइज़ैन्टाइन साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी. उसके बाद 1930 तक ऑटोमन साम्राज्य की राजधानी रही. लेकिन तुर्की गणतंत्र की स्थापना के बाद जब मुस्तफ़ा कमाल अतातुर्क पहले राष्ट्रपति बने तो उन्होंने इसका नाम रखा इस्ताम्बुल. कहते हैं कि जब यूनानी साम्राज्य का विस्तार हो रहा था तो प्राचीन यूनान के नायक बाइज़ैस ने मेगारा नगर को बाइज़ैन्टियम के रूप में स्थापित किया था. यह बात 667 ईसापूर्व की है. उसके बाद जब कॉंस्टैन्टीन राजा आए तो इसका नाम कॉंस्टैंटिनोपल रख दिया गया जिसे हम कुस्तुन्तुनिया के रूप में पढ़ते आए हैं. यही आज का इस्ताम्बुल शहर है. गोलपहाड़ी, जमशेदपुर से जंग बहादुर सिंह और उमा सिंह ने लिखा है कि इंगलैंड के वास्तुशिल्पी सर ऐडविन लुटिऐन्स के व्यक्तित्व और उपलब्धियों के बारे में बताइए.
सर ऐडविन लैंडसीयर लुटिऐन्स को ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ वास्तुकार माना जाता है. उन्होंने कई इंगलिश कन्ट्री हाउस बनाए, गिरजाघर बनाए और प्रथम विश्वयुद्ध के बाद कई शहीद स्मारकों का निर्माण किया. सन 1912 में जब कलकत्ता की जगह दिल्ली को राजधानी बनाने का फ़ैसला किया गया तो यह काम लुटिएन्स को सौंपा गया. दिल्ली की इमारतों का डिज़ाइन भारतीय वास्तुशिल्प से प्रभावित हुए. भारत के वाइसरॉय के निवास का गुम्बद बौद्ध वास्तुशिल्प से प्रभावित है. इसे हम राष्ट्रपति भवन के रूप में जानते हैं. इंडिया गेट का डिज़ाइन भी लुटिएन्स का है. राजपथ और उसके दोनों तरफ़ बने ख़ूबसूरत तालाबों के डिज़ाइन पर मुग़ल कला का असर साफ़ दिखाई देता है. जवाहर सुरंग कहां स्थित है. इसके बारे में जानना चाहते हैं ग्राम डिभिया, गोरखपुर उत्तर प्रदेश से विनय कुमार सिंह. जवाहर सुरंग भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में है. जम्मू और श्रीनगर शहरों के बीच 300 किलोमीटर लम्बा राजमार्ग है जिसमें यह सुरंग बनी है जो कोई 250 किलोमीटर लम्बी है. असल में ये दो सुरंगें हैं एक पूर्व की ओर और एक पश्चिम की ओर. सर्दियों के मौसम में इस इलाक़े में भारी हिमपात होता है और बर्फ़ की चट्टानें भी सरकती हैं जिससे यातायात बंद हो जाता था. लेकिन जब से ये सुरंग बनी है यातायात बहुत आसान हो गया है. इसका निर्माण 1950 के दशक में किया गया था. शेक्सपीयर ने अपना पहला नाटक कब लिखा था. इसका नाम बताएं. ग्राम हुसैनाबाद, बलिया उत्तर प्रदेश से संजीदा बानो. अंग्रेज़ी भाषा के सुप्रसिद्ध कवि और नाटककार विलियम शेक्सपीयर ने 1590 में अपना पहला नाटक लिखा जिसे पाठक हैनरी सिक्स्थ के पहले भाग के रूप में जानते हैं. जब उन्होंने यह नाटक लिखा उनकी उम्र मात्र 26 साल थी. शेक्सपीयर का जन्म 23 अप्रैल 1564 को स्ट्रैडफ़र्ड अपॉन एवन में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान लैटिन और ग्रीक भाषाएं पढ़ी और रोमन नाटककारों को पढ़ा. शालीमार बाग़ नई दिल्ली से मीनाक्षी पूछती हैं कि इंटरनेट की भाषा में ब्लॉग क्या होता है. ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसपर आप अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं. ऐसी कई वेबसाइट हैं जो हमें ब्लॉग बनाने के लिए प्रेरित करती हैं. ब्लॉग एक तरह की डायरी है जिसपर हम अपने विचार व्यक्त करते हैं. उदाहरण के लिए दुनिया में जो भी हो रहा है घटनाएं घट रही हैं उसके बारे में हम अपने विचार उस ब्लॉग में जाकर लिख सकते हैं और दूसरे लोग उसे पढ़ कर उसपर अपनी टिप्पणी जोड़ सकते हैं. जब हम अपना ब्लॉग रजिस्टर करते हैं तो हम उसका पता भी निर्धारित करते हैं. और जब इंटरनेट पर उसका पता लिखते हैं तो वह ब्लॉग खुल जाता है. ब्लॉग में हम किसी चीज़ का विज्ञापन भी कर सकते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं हेना हार्डिन10 जून, 2006 | खेल महाशक्ति के मज़लूम नागरिक22 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा...04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||