|
मेहंदी तो रंग लाएगी... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेहँदी लगाने से हाथ लाल क्यों हो जाते हैं. पूछते हैं ग्राम बनतारा ज़िला औरंगाबाद बिहार से मोहम्मद नाज़िर ख़ान. मेहँदी का वैज्ञानिक नाम है Lawsonia inermis. जैसा कि आप जानते हैं इसकी पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार किया जाता है और फिर हथेली पर लगाया जाता है. जब मेहँदी सूख कर उतर जाती है तो लाल रंग छोड़ जाती है. यह लाल रंग एक प्राकृतिक यौगिक टैनिन के कारण पैदा होता है जो मेहँदी में ही नहीं बल्कि और बहुत से पेड़ पौधों की पत्तियों, फलों, टहनियों और छाल में होता है. वेदों की रचना कब हुई, सबसे पहले कौन सा वेद रचा गया और कुल कितने वेद हैं. यह सवाल किया है गांव मोहम्मदपुर, ज़िला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से दीपिका काम्बोज और वेलिंगटन न्यूज़ीलैंड से सुबोध डंगवाल ने. वेदों की रचना के बारे में विद्वानों की धारणा है कि ये अपौरुषेय हैं यानी इनकी रचना किसी पुरुष ने नहीं की. हां ऋषियों ने वेद मन्त्रों का दर्शन किया था. इनका रचना काल 2500 ईसवी पूर्व से लेकर 1200 ईसवी पूर्व के बीच माना जाता है. ये संस्कृत भाषा में लिखे हैं जो आम संस्कृत से कुछ अलग है. इसे वैदिक संस्कृत कहा जाता है. सबसे महत्वपूर्ण और सबसे पहला वेद है ऋग्वेद. इसमें 1008 सूक्त या अध्याय हैं और पूरा ऋग्वेद दस मंडलों में विभाजित है. एक सूक्त किसी एक देवता को समर्पित है. ऋग्वेद के बाद आते हैं अथर्ववेद, सामवेद और यजुर्वेद. दयानन्द सरस्वती का मूल नाम क्या है. ग्राम सोहांव, बलिया उत्तर प्रदेश से दीपिका गुप्ता. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती का असली नाम मूल शंकर था. उनका जन्म 1824 में गुजरात के टंकारा नगर में हुआ था. हिमालय पर्वत कितना ऊँचा है. उसपर सबसे पहले किसने चढ़ाई की. ग्राम रेवतिथ, गोपालगंज से मोहम्मद कलाम अंसारी. हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर है ऐवरैस्ट, जिसकी ऊँचाई 29 हज़ार 35 फ़िट है. इसपर सबसे पहले 29 मई 1953 में न्यूज़ीलैंड के पर्वतारोही सर ऐडमंड हिलेरी और नेपाली शेरपा तेन्ज़िंग नौरगे ने चढ़ाई की थी. भारत में बनी पहली कार कौन सी थी और उसका नाम क्या था. पूछा है बाहरेन से धीरेन्द्र सिंह ने.
सबसे पहली भारतीय कार थी ऐम्बैसेडर जो 1948 से भारत की सड़कों पर दौड़ रही है. इसका मॉडल मौरिस ऑक्सफ़र्ड पर आधारित था लेकिन तब से इसमें कई परिवर्तन होते रहे हैं. पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा शहर के हिन्दुस्तान मोटर्स लिमिटेड प्लांट में अब आधुनिक सुविधाएं हैं जिससे आज की पीढ़ी की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर नए मॉडल बनाए जा सकें. पटना के संजय ऐल्बर्ट ने पूछा है कि पहला क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था. पहली क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता सन 1975 में इंगलैंड में खेली गई थी जिसे वैस्ट इंडीज़ ने जीता था. फ़ाइनल वैस्ट इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ जिसे वैस्ट इंडीज़ ने 17 रनों से जीत लिया. प्रसिद्ध गामा पहलवान ने किस अँग्रेज़ पहलवान को मल्लयुद्ध में परास्त किया था. महू मध्य प्रदेश से अब्दुस्सत्तार घड़ीवाला. गामा पहलवान ने किसी अँग्रेज़ को नहीं बल्कि पोलिश मूल के अमरीकी पहलवान स्टैनिस्लॉस ज़बिस्को को पछाड़ कर जॉन बुल बैल्ट जीती थी. गामा का जन्म अमृतसर में 1882 में हुआ था. उनका नाम रखा गया ग़ुलाम मोहम्मद. उनके पिता मोहम्मद अज़ीज़ एक जाने-माने पहलवान थे लेकिन जब गामा 5 वर्ष के थे तो उनका निधन हो गया. गामा ने अपने छोटे भाई इमाम बख़्श के साथ पहलवानी सीखना शुरु किया. सन 1910 तक गामा भारत के सभी नामी पहलवानों को हरा चुके थे. दोनों भाई पश्चिमी पहलवानों से भिड़ने इंगलैंड आए. गामा ने चुनौती दी लेकिन कोई सामने नहीं आया. फिर अमरीकी पहलवान बैंजामिन रोलर ने चुनौती स्वीकार की लेकिन गामा ने उन्हे जल्दी ही पछाड़ दिया. फिर पोलिश मूल के अमरीकी पहलवान स्टैनिस्लॉस ज़बिस्को सामने आए जिन्हें गामा ने हराकर न केवल 250 पाउन्ड जीते बल्कि उन्हे विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप की बैल्ट भी दी गई और उन्हें रुस्तमे ज़मां कहा जाने लगा. भारत लौटकर गामा ने रहीम बख़्श सुल्तानी वाला को भी हराया और रुस्तमे हिन्द बने. 1947 में विभाजन के समय गामा पाकिस्तान चले गए. मुज़फ़्फ़रपुर बिहार के अमित रंजन पूछते हैं कि चीनी भाषा में कुल कितने वर्ण होते हैं और वे किस आधार पर बनाए गए हैं. चीनी लिपि में वर्णों या अक्षरों की कोई तय संख्या नहीं है. वो हज़ारों की तादाद में हैं लेकिन यह माना जाता है कि कोई 4000 अक्षर सीख लेने से व्यक्ति आसानी से बातचीत कर सकता है पत्र पत्रिकाएं और किताबें पढ़ सकता है. लेकिन अगर व्यक्ति किसी विषय में विशेष योग्यता हासिल करना चाहे जैसे चिकित्सा की पढ़ाई करना चाहे या प्राचीन काव्य पढ़ना चाहे तो उसे और शब्द सीखने पड़ेंगे. कैंग्शी शब्दकोश में कोई 47 हज़ार अक्षर दिए गए हैं जिनमें से अधिकांश कभी प्रयोग ही नहीं किए जाते. चीनी लिपि कोई 3500 साल पहले विकसित हुई थी इस दृष्टि से वह दुनिया की सबसे पुरानी जीवित लिपि है. यह लिपि चित्रों पर आधारित थी. लेकिन धीरे-धीरे वो चित्र इतने बदल गए कि उन्हे देखकर यह कह पाना कठिन है कि वह किसका चित्र है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं हेना हार्डिन10 जून, 2006 | खेल महाशक्ति के मज़लूम नागरिक22 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा...04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||