|
टाइटैनिक के मुसाफ़िरों की सूची ऑनलाइन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टाइटैनिक जहाज़ के सागर के आगोश में समाने के 95 वर्ष बाद इसमें सफ़र करने वाले मुसाफ़िरों की सूची अब इंटरनेट पर भी देखी जा सकेगी. मुसाफ़िरों की सू्ची फ़िलहाल 'फ़ाइंड माय पास्ट डॉटकॉम' वेबसाइट पर एक सप्ताह तक मुफ़्त में देखी जा सकेगी और इसके बाद एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. इससे पहले टाइटैनिक जहाज़ के मुसाफ़िरों की सू्ची केवल दक्षिण-पश्चिम लंदन के कीव स्थित राष्ट्रीय अभिलेखागार में ही देखी जा सकती थी. ग़ौरतलब है कि 10 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक ब्रिटेन के साउथएम्प्टन बंदरगाह से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ और चार दिन बाद कनाडा से क़रीब 400 मील दूर एक हिमशैल से जा टकराया था. तीन घंटे के भीतर पूरा जहाज़ सागर के आगोश में समा गया और 1,523 लोगों की मौत हो गई. साउथएम्प्टन में रविवार को इस दुखद घटना की वर्षगाँठ मनाई जाएगी. बड़ी परियोजना इससे पहले टाइटैनिक के मुसाफ़िरों के नाम के बारे में पता लगाना काफ़ी कठिन काम था क्योंकि ये कीव अभिलेखागार में 34 अलग-अलग बक्सों में रखे हुए हैं. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो बाहर गए अपने परिजनों को खोजना चाहते हैं. दरअसल यह एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है जिसके तहत 1890 से पानी जहाज़ के 15 लाख मुसाफ़िरों की सूची इंटरनेट पर जारी की गई है. 'फ़ाइंड माय पास्ट डॉटकॉम' की एलिन कोलिन्स ने कहा, ''इस सूची में में मुसाफ़िरों की विस्तृत जानकारियाँ मुहैया कराई गई हैं. मसलन कौन किस दर्जे़ में सफ़र कर रहा था, कहाँ उतरना था और उनका मूल निवास स्थान कहाँ था.'' | इससे जुड़ी ख़बरें टाइटैनिक जहाज़ का क़िस्सा?19 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना केट विंसलेट फिर माँ बनीं27 दिसंबर, 2003 | पत्रिका टाइटैनिक का झरोखा16 मई, 2003 | पहला पन्ना 'टाइटैनिक गर्ल' सबसे लोकप्रिय08 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||