BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 अप्रैल, 2007 को 01:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अल्जियर्स में धमाके, 24 मौतें
विस्फ़ोट
अल्जियर्स में धमाकों से पहले कल पड़ोसी देश मोरक्को में चरमपंथियों के ख़िलाफ कार्रवाई हुई थी
अल्जीरिया की राजधानी अल्जियर्स में प्रधानमंत्री निवास के बाहर हुए बम विस्फ़ोटों में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दो सौ से अधिक घायल हो गए हैं.

अल क़ायदा से जुड़े उत्तरी अफ्रीका के एक गुट ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है लेकिन इस दावे की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो सकी है.

प्रधानमंत्री अब्दुल अज़ीज़ बेल्खादेम ने इन हमलों को 'कायरतापूर्ण और आपराधिक कृत्य' बताया है.

एक विस्फ़ोट प्रधानमंत्री अब्दलअज़ीज़ बेल्खादेम के कार्यालय के ठीक बाहर हुआ लेकिन उस समय प्रधानमंत्री वहां नहीं थे.

दूसरा धमाका पुलिस स्टेशन के पास हुआ. प्रधानमंत्री बेल्खादेम ने कहा कि जिन लोगों ने धमाका किया है वो अल्जीरिया को कष्टों के साए में ले जाना चाहते हैं लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.

1990 के दशक में अल्जीरिया में लंबे समय तक चरमपंथी गतिविधियां चलती रही थी.

अल्जियर्स में हुए इन धमाकों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है.

अल्जियर्स में ये धमाके ऐसे समय में हुए है जब कल ही पड़ोसी देश मोरक्को में पुलिस अधिकारियों ने चरमपंथियों के एक ठिकाने को ध्वस्त करने का दावा किया है. पुलिस की कार्रवाई में चार चरमपंथी मारे भी गए थे.

अल्जीरिया में जनवरी महीने से ऐसे हमलों में बढ़ोतरी हुई है. उल्लेखनीय है कि इस दौरान देश की प्रमुख इस्लामी विद्रोही समूह सालाफिस्ट ग्रुप ऑफ प्रीचिंग एंड कम्बैट ने अपना नाम बदल कर अल क़ायदा आर्गेनाइजेशन इन द इस्लामिक मगरेब कर लिया है.

बीबीसी के अरब मामलों के विशेषज्ञ मगदी अब्दलहादी के अनुसार कई विशेषज्ञ इन हमलों को इस संगठन के प्रभुत्व बढ़ाने के उपायों से जोड़कर देख रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
उम्मीद घटी ग़ुस्सा बढ़ा
25 मई, 2003 | पहला पन्ना
राहत कार्यों में देरी
24 मई, 2003 | पहला पन्ना
ताज़ा भूकंप में तीन मरे
28 मई, 2003 | पहला पन्ना
अल्जीरियाई राजनयिकों का अपहरण
21 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
अल्जीरिया में जनमत संग्रह ख़त्म
29 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>