|
अल्जीरियाई राजधानी धमाकों से दहली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ्रीकी देश अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में कई बम धमाके हुए हैं जिनमें कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं. ख़बरों में कहा गया है कि एक बम विस्फोट सिटी सेंटर में हुआ जहाँ से प्रधानमंत्री कार्यालय और कुछ अन्य सरकारी इमारतें काफ़ी पास है. सरकारी इमारतों के बाहर हुए इस कार बम धमाके में नौ लोग मारे गए हैं और 32 घायल हुए हैं. एक अन्य बम धमाका अल्जीयर्स के पूर्वी इलाक़े में एक पुलिस स्टेशन में हुआ जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए और पचास से ज़्यादा घायल हो गए. अल्जीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को निशाना बनाया गया था लेकिन प्रधानमंत्री अब्दुल अज़ीज़ बिलख़ादिम को कोई चोट नहीं आई. प्रधानमंत्री ने इन हमलों को कायरतापूर्ण और आपराधिक कार्रवाई बताया है और कहा कि ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब सरकार राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई के लिए कोशिशें कर रही हैं. किसी गुट ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिटी सेंटर में हुए बम धमाका इतना ताक़तवर था कि उसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस विस्फोट में अनेक सरकारी कर्मचारी विस्फोट से टूटे काँच और मलबे से भी घायल हुए. पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. पुलिस और स्वास्थ्य सेवाओं के वाहन घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं. इसी साल फ़रवरी में भी राजधानी अल्जीयर्स में कई बम धमाके हुए थे जिनमें अनेक लोग हताहत हुए थे. सरकार ने अगस्त 2006 में इस्लामी चरमपंथियों को इस शर्त पर आम माफ़ी देने की घोषणा की थी कि वे छह महीने के भीतर समर्पण कर दें. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल-क़ायदा के ख़तरे को अनदेखा किया'17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अल्जीरिया में शांति योजना को स्वीकृति30 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना साज़िश रचने वाले को 22 साल की क़ैद28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अल्जीरियाई राजनयिकों का अपहरण21 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अल्जीरिया में चरमपंथी नेता मारा गया09 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना अल्जीरिया बम हमले में 35 मरे05 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना ख़ूनभरे दस साल05 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना अल-क़ायदा का तंत्र 'सक्रिय'16 जून, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||