|
हरक्यूलिस कौन था... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्या हरक्यूलिस कोई ऐतिहासिक चरित्र है या फ़ंतासी चरित्र. यदि फ़ंतासी चरित्र है तो इसे किसने रचा. सवाल किया है सिरसा हरियाणा से सुरेश बरनवाल ने. हरक्यूलिस एक मिथक चरित्र है और जैसा कि आप जानते हैं मिथकों का कोई एक रचनाकार नहीं होता. प्राचीन ग्रीस में बहुत से देवी-देवताओं की आराधना की जाती थी. उनमें से प्रमुख थे ज़िउस जो ओलम्पस पर्वत पर राज करते थे. उनके और ऐल्केमेन नामक एक महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम रखा गया हरक्युलिस. उसमें अपने पिता जैसी दैवीय शक्तियां थीं. ज़िउस चाहते थे कि हरक्यूलिस भी अमर हो जाए, लेकिन यह तभी संभव था जब उनकी पत्नी रानी हेरा हरक्यूलिस को अपना दूध पिलातीं. लेकिन हेरा हरक्यूलिस से बहुत चिढ़ती थीं. एक बार तो उन्होंने हरक्यूलिस के पालने में दो ज़हरीले सांप छोड़ कर उसे मारने की कोशिश की. लेकिन हरक्यूलिस उनके साथ खेलने लगे और फिर उन्हें मार डाला. हरक्यूलिस के लिए ओलम्पस पर कोई स्थान नहीं था इसलिए उन्हें धरती पर भेज दिया गया जहां एक ग़रीब दम्पति ने उन्हें पाला. बड़े होने पर उन्होंने मेगारा से शादी की और ख़ुशी-ख़ुशी जीवन बसर करने लगे. फिर जब उन्हें यह पता चला कि वे ज़िउस के बेटे हैं तो वे ओलम्पस पर्वत पहुंचे, लेकिन उन्हें अमरत्व पाने के लिए बारह बड़े दुष्कर काम सौंपे गए. हरक्यूलिस ने सभी काम पूरे तो कर लिए लेकिन अंत में उनकी मौत हो गई. रानी लक्ष्मी बाई की माता का क्या नाम था. जानना चाहते हैं ग्राम पटेल नगर भाथा, वैशाली बिहार के श्रवण कुमार पटेल. रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को वाराणसी में हुआ था. उनके पिता का नाम मोरोपंथ तांबे और माता का नाम भागीरथी बाई था. लक्ष्मी बाई का नाम रखा गया था मनिकार्निका, जिन्हें प्यार से मनु पुकारा जाता था. जब मनु केवल चार वर्ष की थीं उनकी मां चल बसीं. कुछ साल बाद ही झांसी के राजा गंगाधर राव से उनका विवाह हो गया और वे रानी लक्ष्मी बाई के नाम से मशहूर हुईं. यश ने पूछा है कि हमारी पृथ्वी पर पहला जीव कौन सा था. यश जी यह पृथ्वी के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है कि जीवन कब और किस रूप में विकसित हुआ. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कोई 3 अरब वर्ष पहले, एकल कोशिका के जीव विकसित हुए और अगले 2 अरब वर्ष तक जीवन इसी रूप में बना रहा. लेकिन उसके बाद एकल कोशिका वाले ये जीव बहु-कोशिका के जीवों में विकसित होने लगे और देखते ही देखते पृथ्वी के समुद्र बहुत क़िस्म के बड़ी जटिल रचना वाले जीवों से भरने लगे. बाद में उनमें से कुछ पानी से बाहर धरती पर आकर रहने लगे. ग्राम हंसवर, अम्बेदकर नगर उत्तर प्रदेश से सुनील कुमार सेठी ये जानना चाहते हैं कि विम्बलडन की टैनिस प्रतियोगिता के मैच कितने कोर्टों पर खेले जाते हैं.
विम्बलडन के मैच कुल 19 कोर्टो पर खेले जाते हैं जिनमें से सैंटर कोर्ट, कोर्ट वन और कोर्ट टू को शो कोर्ट माना जाता है. यानी प्रतियोगिता के महत्वपूर्ण मैच इन्हीं कोर्टों पर होते हैं. यहां ये भी बता दें कि अगर आपके पास इनमें से किसी कोर्ट के मैच देखने का टिकट है तो आप बाक़ी के सोलह कोर्टों पर खेला जा रहा कोई भी मैच देख सकते हैं. बोरिया, समस्तीपुर बिहार से संतोष कुमार पूछते हैं कि टैनिस के खेल में फ़ोर हैंड और बैक हैंड का क्या मतलब है. यही सवाल गया बिहार की वंदना सिंह ने भी पूछा है. बाएं हाथ के शॉट को बैक हैंड कहते हैं जबकि दाएं हाथ के शॉट को फ़ोर हैंड कहा जाता है. लेकिन अगर कोई बाएं हाथ का खिलाड़ी है तो उसके बाएं हाथ के शॉट को फ़ोर हैंड कहा जाएगा जबकि दाएं हाथ के शॉट को बैक हैंड. लेकिन ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो दोनों हाथों से शॉट खेलते हैं जैसे आन्द्रे अगासी, मॉनिका सैलैस, सांचेस विकारियो, लिन्ड्से डैवनपोर्ट, सरीना और वीनस विलियम्स उन्हें कहते हैं ऐम्बी डैक्स्ट्रस. पोलियो ड्रॉप क्या होती हैं और किस प्रकार पोलियो की रोकथाम करती हैं. ये सवाल किया है ग्राम जलालीपुर, बलिया उत्तर प्रदेश से हिमांशु शर्मा ने. पोलियो एक संक्रामक रोग है जिसका वायरस मुख्य रूप से छोटे बच्चों पर हमला करता है. पोलियो की रोकथाम के लिए पोलियो की ड्रॉप्स दी जाती हैं. इसमें पोलियो के जीवित कीटाणु होते हैं जो शरीर में पहुंचकर पोलियो के कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता पैदा करते हैं. इनसे बच्चों का बचाव होता है. यह टीका बच्चे के पैदा होने के बाद दिया जाता है, फिर डेढ़ महीने की उम्र पर, ढाई महीने और साढ़े तीन महीने की उम्र पर दिया जाता है. इसके बाद भी पोलियो के टीके के दौर चलते हैं जिससे इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके. पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया गया था. बांदा उत्तर प्रदेश से सुभाष बाजपेयी. ज्ञानपीठ पुरस्कार भारत का सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान है. सबसे पहला पुरस्कार 1965 में मलयालम भाषा के लेखक जी शंकर कुरुप को दिया गया था. यह पुरस्कार ज्ञानपीठ ट्रस्ट द्वारा दिया जाता है जो टाइम्स ऑफ़ इंडिया समूह के मालिक जैन परिवार ने 1961 में स्थापित किया था. इस पुरस्कार में पाँच लाख रुपए, एक पट्टिका और वागदेवी की कांस्य प्रतिमा दी जाती है. यह पुरस्कार भारत की किसी भी सरकारी भाषा में लेखन के लिए किसी भी भारतीय नागरिक को दिया जा सकता है. सर्वप्रथम वायुयान का आविष्कार किसने और किस देश में किया था. ये सवाल लिख भेजा है ग्राम छावनी हसनपुर, बिलासपुर, रामपुर उत्तर प्रदेश से ज़हीर अहमद ख़ान ने. अमरीका के दो बाइसिकिल मैकैनिक विल्बर और ऑर्विल राइट ने 17 दिसम्बर 1903 में अपने विमान का सफल परीक्षण किया था. दोनों भाई उड़ते पक्षियों को बड़े ध्यान से देखा करते थे कि कैसे उनके घुमावदार पंखों के ऊपर की हवा उनकी तैरने में मदद करती है और वो कैसे मुड़ने के लिए अपने पंखों का इस्तेमाल करते हैं. इसी आधार पर उन्होने एक के बाद एक कई ग्लाइडर तैयार किए. कई सालों के अथक प्रयास के बाद 17 दिसम्बर 1903 को उत्तरी कैरोलाइना के किटी हॉक स्थान पर उन्होंने पहली सफल उड़ान भरी. विमान दस फ़िट ऊपर उड़ा, 120 फ़िट तक गया और फिर नीचे आ गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें महाशक्ति के मज़लूम नागरिक22 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा...04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना व्हाइट हाउस में सबसे पहले कौन रहा?06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||