|
अमरीका में ग़रीबी! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माना जाता है लेकिन क्या अमरीका में भी ग़रीबी रेखा हैं. अगर है तो कितने लोग इसके नीचे जीवन यापन करते हैं. ये सवाल किया है ग्राम तारडीह, बांका बिहार से रमेश श्रेयस्कर ने. अमरीका में ग़रीबी और ग़रीबी रेखा के सरकारी आंकड़े रखने का काम जनगणना ब्यूरो करता है. अगस्त 2005 में ब्यूरो ने 2004 की ग़रीबी रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके अनुसार तीन करोड़ सत्तर लाख लोग ग़रीबी रेखा के नीचे रह रहे थे. यह अमरीका की कुल आबादी का बारह दशमलव सात प्रतिशत हुआ. यहां यह बताना भी ज़रूरी है कि अमरीका में ग़रीबी की परिभाषा विकासशील देशों से काफ़ी भिन्न है. ग़रीबी रेखा को तय करने के लिए पहला प्रयास 1964 में मॉली ऑरशैन्स्की ने किया था. उन्होंने ग़रीबी का निर्धारण इस आधार पर किया कि किसी परिवार को सस्ता पोषक आहार ख़रीदने के लिए कम से कम कितना पैसा चाहिए. फिर उन्होंने उसे तीन से गुणा किया क्योंकि अमरीकी परिवार अपनी आय का एक तिहाई खाने पर ख़र्च करते हैं. अमरीकी जनगणना ब्यूरो कहता है कि अगर किसी परिवार की आय ग़रीबी रेखा के नीचे है तो उसे ग़रीब समझा जाएगा. चार व्यक्तियों के परिवार के लिए वर्ष 2004 में इस आय की सीमा उन्नीस हज़ार तीन सौ सात डॉलर प्रति वर्ष तय की गई जो कोई सोलह सौ डॉलर प्रति माह बनता है. पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है. ग्राम पेनुलाखास गोपालगंज बिहार से राम कृपाल राम. शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है. जैसा कि आप जानते हैं वो एक जाने-माने शिक्षा शास्त्री और दार्शनिक थे और पाँच सितम्बर को उनका जन्मदिन पड़ता है. मैट्रो रेल की शुरुआत सबसे पहले किस देश में हुई और आज एशिया के किन किन देशों में इसकी सुविधा है. ये सवाल किया है पटना से अमित कुमार ने.
अमित जी अगर आपका अभिप्राय भूमिगत रेल सेवा से है तो इसकी शुरुआत लंदन शहर में हुई. लंदन ब्रिटिश साम्राज्य की राजधानी थी और यहां की आबादी बढ़ती जा रही थी. वैसे शहर के चारों ओर रेलवे स्टेशन थे लेकिन शहर के केन्द्र तक पहुंचने में लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. सन् 1855 में लंदन की यातायात समस्या का हल निकालने के लिए एक समिति का गठन हुआ. बहुत से प्रस्ताव सामने आए लेकिन अन्तत भूमिगत रेल सेवा का प्रस्ताव सबसे उपयुक्त समझा गया. दस जनवरी 1863 को दुनिया की पहली भूमिगत रेल सेवा शुरू हुई. यह रेल सेवा पैडिंगटन से फ़ैरिंगटन के बीच शुरु हुई और पहले ही दिन इसमें चालीस हज़ार यात्रियों ने सफ़र किया. धीरे-धीरे ज़मीन के नीचे और सुरंगें बनाई गईं और एक पूरा रेलवे नैटवर्क बन गया. ये ट्रेनें भाप के इंजन से चलती थीं. इसीलिए ज़मीन के नीचे जो सुरंग बनाई गई थी उसमें कुछ कुछ दूरी पर वैंटिलेशन का इंतज़ाम था जिससे भाप बाहर निकल सके. सन 1905 से ट्रेनें बिजली से चलने लगीं. जहां तक एशिया का सवाल है, सबसे पहले जापान में भूमिगत रेल सेवा शुरु हुई थी और अब कोरिया, चीन, हॉंग कॉंग, ताईवान, थाईलैंड और भारत में भी ये रेल सेवाएं चल रही हैं. नई दिल्ली से पी सी बोस पूछते हैं कि आउटकम बजट क्या होता है. आउटकम बजट का मतलब ये है कि हमने किसी मद के लिए आबंटित राशि में से कितना ख़र्च किया और उसके क्या परिणाम हुए. सभी सरकारी विभागों और अन्य संस्थाओं को अपने ख़र्च और उसके परिणामों का लेखा जोखा देना पड़ता है. मान लीजिए सामाजिक कल्याण विभाग किसी क्षेत्र के विकास के लिए सौ करोड़ रुपए की परियोजना लेकर चले और तय करे कि इससे पचास आदिवासी बहुल गांवों का उत्थान किया जाएगा. तो इसके आउटकम बजट में यह दिखाना होगा कि उस सौ करोड़ में से कितनी राशि ख़र्च हुई, कितने गांवों में यह परियोजना लागू हुई और कितने आदिवासियों का विकास हो पाया. इस विश्लेषण को आउटकम बजट कहा जाता है. लेकिन यह अभी भारत में लागू नहीं हुआ है. श्रीनगर, गढ़वाल उत्तरांचल से संजय गौतम ने पूछा है कि भारत का सबसे पुराना फ़ुटबॉल टूरनामेंट कौन सा है.
भारत की सबसे पुरानी फ़ुटबॉल प्रतियोगिता है डूरंड कप. इसकी शुरुआत 1888 में शिमला में सर मॉर्टिमर ड्यूरैंड ने की थी. उस साल यह प्रतियोगिता रॉयल स्कॉट्स फ़्यूज़िलियर्स ने जीती थी. फिर 1940 में इसे दिल्ली ले आया गया. भारत की स्वतंत्रता के बाद से डूरंड कप अधिकतर मोहन बागान या ईस्ट बैंगॉल क्लबों ने जीता है. क्रिकेट में वाइड गेंद के बारे में बताएं. अम्पायर किस आधार पर किसी गेंद को वाइड गेंद घोषित करता है. ये सवाल पूछा है मणिकांत तिवारी ने ग्राम मुरार, बक्सर बिहार से. वह गेंद, जिसे गेंदबाज़, बल्लेबाज़ के बल्ले से दूर, पीठ के पीछे या फिर बहुत ऊँचा फेंकता है उसे वाइड गेंद माना जाता है. लेकिन कोई गेंद वाइड है या नहीं इसका फ़ैसला अम्पायर करता है. इसका नतीजा ये होता है कि बल्लेबाज़ी कर रही टीम के स्कोर में एक रन और जुड़ जाता है. अगर विकेट कीपर ने वह गेंद छोड़ दी है और वह बाउन्ड्री के पार चली गई है तो अम्पायर एक की जगह चार रन दे देगा. इसके अलावा गेंदबाज़ को एक गेंद और फेंकनी पड़ेगी यानी छ की सात बॉल फेंकनी पड़ेंगी. विश्व का स्वर्ग किस देश को माना जाता है. ग्राम बेला, गया बिहार से कुमार कौशल राज. स्विट्ज़रलैंड को विश्व का स्वर्ग माना जाता है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी कहां है. ग्राम हुसैनाबाद, बलिया उत्तर प्रदेश से संजीदा बानो. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी है लाहौर. कौन सा जीव सबसे कम सोता है. आरा बिहार से किरण पाठक. जिराफ़ सबसे कम सोता है. वह 24 घंटों में औसतन दो घंटे सोता है. और यह भी बता दें कि सबसे अधिक सोने वाला जीव है चमगादड़ जो औसतन 20 घंटे सोता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें महाशक्ति के मज़लूम नागरिक22 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा...04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना व्हाइट हाउस में सबसे पहले कौन रहा?06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||