|
मुगाबे ही होंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे में सत्तारुढ़ ज़ानू पीएफ पार्टी ने राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे को अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 83 वर्षीय मुगाबे 1980 में ज़िम्बाब्वे की आज़ादी के बाद से ही सत्ता में बने हुए हैं. संवाददाताओं का कहना है कि ज़ानू पीएफ के उन दो गुटों के लिए यह फ़ैसला झटका देने वाला है जो देश में बढ़ते राजनीतिक और आर्थिक संकट के मद्देनज़र चाहते थे कि मुगाबे पद त्याग दें. संयुक्त राष्ट्र ने पिछले दिनों चेतावनी दी थी कि ज़िम्बाब्वे में लोग भूख से मर रहे हैं और पिछले महीनों में विपक्ष के ख़िलाफ़ पुलिस ने बर्बर रवैया अपनाया है. मुख्य विपक्षी दल मूवमेंट फॉर डेमोक्रेटिक चेंज ( एमडीसी ) ने इस ख़बर से गहरी चिंता जताई है. संवाददाताओं का कहना है कि इससे अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिण के देशों में माहौल बिगड़ सकता है. अमरीका ने ज़ानू पीएफ के इस फ़ैसले की आलोचना की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सीन मैकॉरमक ने कहा ' यह दुखद है. हम ज़िम्बाब्वे की जनता के लिए कुछ बेहतर चाहते थे. ' ज़िम्बाब्वे की 80 प्रतिशत से अधिक जनता गरीबी में रह रही है जहां बेरोज़गारी की दर बहुत अधिक है मंहगाई 1700 प्रतिशत है जो दुनिया में सबसे अधिक है. हरारे में पार्टी की बैठक में मुगाबे को ही अगले वर्ष चुनावों में पार्टी का उम्मीदवार बनाए रखने का फ़ैसला केंद्रीय समिति ने किया जिसके बाद पार्टी प्रवक्ता नैथन शमुयारिरा ने कहा ' वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए राष्ट्रपति स्वयं ही उम्मीदवार होंगे. ' उन्होंने कहा कि 2010 में होने वाले संसदीय चुनावों को भी दो साल पहले राष्ट्रपति चुनावों के साथ ही आयोजित किया जाएगा. इससे पहले राष्ट्रपति मुगाबने ने विपक्षी दल एमडीसी पर हिंसक होने का आरोप लगाया था और कहा कि ऐसे किसी दल के लिए ज़िबाब्वे में जगह नहीं हो जो आतंकवाद के रास्ते पर चल रहा हो. हालांकि एमडीसी नेता मोर्गन सवानगिराई कहते हैं कि पिछले कुछ महीनों में पार्टी कार्यकर्ताओं पर कई हमले हुए हैं और राष्ट्रपति मुगाबे के गुंडे उन पर हमला कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़िम्बाब्वे मतदान एक दिन और 10 मार्च, 2002 | पहला पन्ना मुगाबे भूमि-सुधारों में तेज़ी लाएंगे17 मार्च, 2002 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में मतदान शांतिपूर्ण रहा31 मार्च, 2005 | पहला पन्ना राबर्ट मुगाबे की पार्टी को बहुमत02 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में मुगाबे की पार्टी जीती02 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना चांगिरई पर से देशद्रोह का मामला हटा02 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||