|
यूएन की भारतीय महिला पुलिस इकाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाइबेरिया में काम रही भारतीय महिला पुलिस इकाई के काम की संयुक्त राष्ट्र दूत ने प्रशंसा की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के लाइबेरिया में विशेष दूत एलन डॉस ने कहा है कि यूएन के किसी मिशन में ये पहली ऐसी इकाई है जिसकी ज़्यादातर सदस्य महिलाएँ हैं. एलन डॉस ने बताया कि भारतीय पुलिस इकाई में 105 महिला अधिकारी हैं और इनके साथ 20 सहायक पुरुष कर्मचारी हैं. उनका कहना था कि ये दर्शाता है कि स्थायित्व बनाए रखने में महिलाएँ कितनी अहम भूमिका निभा सकती हैं. संयुक्त राष्ट्र को ऐसी इकाईयाँ मिलने में बेहद मुश्किल होती है जिसकी सभी सदस्य महिलाओं हो. पीटीआई के मुताबिक विवादित इलाको़ में बलात्कार जैसे आरोपों को देखते हुए महिला इकाईयों की काफ़ी ज़रूरत होती है. एलन डॉस ने कहा है कि दुनिया के कई हिस्सों से मिला अनुभव बताता है कि हिंसा की आशंका वाली स्थितियों को संभालने में महिला अधिकारी काफ़ी कारगर होती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बेवफ़ा परदेसियों' की पत्नियों को मदद23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पुलिस हिरासत में हत्या के मामले बढ़े'14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सुनीता के कंधों पर26 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||