BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 फ़रवरी, 2007 को 14:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सैल्यूट का चलन कब शुरू हुआ...

सेना में सैल्यूट का चलन कब शुरू हुआ
सेना में सैल्यूट का चलन कब शुरू हुआ...
जोधपुर राजस्थान के फ़रसा राम बिश्नोई पूछते हैं कि सेना में जो सैल्यूट दिया जाता है इसकी शुरुआत किसने और कब की.

सेना की बहुत सी परम्पराएं अतीत में छिपी हैं. सैल्यूट की शुरुआत मध्यकाल में हुई जब राजाओं का शासन होता था और शूरवीर लोहे का कवच पहन कर युद्धक्षेत्र में जाया करते थे. सैल्यूट की शुरुआत किसने की यह कहना तो संभव नहीं है लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किन परिस्थितियों में इसकी शुरुआत हुई होगी. उस ज़माने में सैन्य अधिकारी लोहे का कवच पहनते थे इसलिए जब दो का आमना-सामना होता तो शिष्टाचारवश वे अपने दाहिने हाथ से चेहरे का आवरण हटाकर अपनी पहचान कराते. एक और संभावना यह है कि जब प्रतिद्वन्द्वी एक दूसरे के पास आते तो अपना दायां हाथ उठाकर दिखाते कि उनके हाथ में कोई हथियार नहीं है.

नवजीत कुमार गया बिहार से पूछते हैं कि आग किससे जल्दी बुझती है - गर्म पानी से या ठंडे पानी से और क्यों.

पानी गर्म हो या ठंडा आग दोनों से बुझ सकती है. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि पानी की धार कैसी है, स्प्रे या जैट. अगर पानी स्प्रे किया जाता है तो आग जल्दी बुझती है. पानी का इस्तेमाल केवल लकड़ी, कोयला, काग़ज़, कपड़े आदि पदार्थों में लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है. अगर आग बिजली के उपकरणों में या ज्वलनकारी द्रवों जैसे तेल में लगी है तो पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे आग और भड़कने का ख़तरा रहता है.

ग्राम भोपतपुरा, गोपालगंज बिहार से अब्दुल हमीद अंसारी ने पूछा है कि विमान में किस ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है.

विमान

विमानन में प्रयोग होने वाले ईँधन को दो भागों में बांटा जा सकता है, एविएशन गैसोलीन या एवगैस और एविएशन टर्बाइन या जैट फ़्यूल. एवगैस वो ईंधन है जो उन विमानों में इस्तेमाल किया जाता है जिनमें पिस्टन इंजन लगे रहते हैं. और जेट फ़्यूल उन विमानों में इस्तेमाल होता है जिनमें टरबाइन इंजन लगे होते हैं.

बेलौजी मधुबनी बिहार से ललन कुमार राय पूछते हैं कि रीगा और त्रिपोली कहां की राजधानी हैं, यहां की मुद्रा का क्या नाम है, राष्ट्रभाषा क्या है और अधिकतर लोग जीवन यापन कैसे करते हैं.

रीगा उत्तरी यूरोपीय देश लात्विया की राजधानी है, यहां की मुद्रा का नाम है लैत्स, राष्ट्र भाषा है लात्वियन और अधिकांश लोग खेती करके जीवन यापन करते हैं. त्रिपोली अफ़्रीका महाद्वीप के देश लीबिया की राजधानी है. यहां की मुद्रा है दीनार, भाषा अरबी है और अधिकांश लोग खेती करते हैं लेकिन चूँकि लीबिया में तेल और गैस का भारी भंडार है इसलिए बहुत से लोग इस उद्योग से भी जुड़े हैं.

गोलपहाड़ी जमशेदपुर से जंगबहादुर सिंह और उमा सिंह ने पूछा है कि इस्लाम में शुक्रवार या जुमे का इतना महत्व क्यों है. क्या हज़रत मोहम्मद का जन्म जुमे के दिन हुआ था.

हज़रत मोहम्मद जुमे के दिन पैदा नहीं हुए थे. हज़रत मोहम्मद ने जुमे को सबसे अफ़ज़ल या सबसे अच्छा दिन कहा है. इस्लाम की मान्यता के अनुसार इसी दिन हज़रते आदम जन्नत से ज़मीन पर उतारे गए थे. ऐसा कहा जाता है कि जन्नत से निकाले जाने के बाद जब उन्होंने तौबा की तो उसे अल्लाह ने जुमे के दिन ही क़ुबूल किया था. हज़रत मोहम्मद ने यह भी कहा कि जुमे के दिन एक वक़्त ऐसा भी होता है जब आदमी जो भी दुआ मांगता है वह क़बूल हो जाती है. जुमे के दिन की नमाज़ का विशेष महत्व माना गया है.

मानव रक्त किस किस घटक से मिलकर बना है. जानना चाहते हैं ग्राम माल्डा, गिरिडीह झारखंड से जैनेन्द्र कुमार शर्मा.

मानव रक्त, प्लाज़्मा, कोशिकाओं और बिंबाणुओं से मिलकर बनता है. इसमें प्लाज़्मा 55 प्रतिशत होता है और 45 प्रतिशत कोशिकाएं और बिम्बाणु होते हैं. प्लाज़्मा हल्के भूरे रंग का एक तरल है जिसमें 96 प्रतिशत जल और 4 प्रतिशत प्रोटीन होते हैं. कोशिकाओं में 96 प्रतिशत लाल रक्त कोशिकाएं होती है जो शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाती हैं. तीन प्रतिशत श्वेत रक्त कोशिकाएं होती हैं जो बाहरी संक्रमणों से हमारी रक्षा करती हैं. और एक प्रतिशत होते हैं बिम्बाणु, जो रक्त को बहने से रोकते हैं.

पॉप संगीत जगत के मशहूर गायक माइकल जैक्सन कहाँ के रहने वाले हैं और किस धर्म को मानते हैं. यह सवाल किया है ग्राम चौराव, गोपालगंज बिहार के अरशद जुनैद ने.

माइकल जैक्सन-5

माइकल जैक्सन अमरीकी हैं. उनका जन्म अमरीका के इन्डियाना राज्य के गैरी शहर में 29 अगस्त 1958 में एक ईसाई परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम है जोज़फ़ और मां का कैथरीन. जैक्सन दम्पति के नौ बच्चों में से माइकिल सातवें नम्बर पर आते हैं. जोज़फ़ ने अपने बच्चों का एक संगीत समूह बनाया जो द जैक्सन-5 के नाम से मशहूर हुआ. पाँच साल के माइकल उसके प्रमुख गायक थे. लेकिन 1984 में वे इस संगीत समूह से अलग हो गए और यहां से शुरु हुआ उनका एकल करियर. उन्होंने अभूतपूर्व ख्याति पाई, तेरह बार ग्रामी पुरस्कार जीता, शताब्दी के सबसे अधिक बिकने वाले पुरुष कलाकार का वर्ल्ड म्यूज़िक अवॉर्ड हासिल किया और थ्रिलर नाम की ऐल्बम बनाई जिसकी 6 करोड़ प्रतियां बिकीं.

विश्व मानसिक विकलांगता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है और क्यों. अलीनगर, मुगलसराय, उत्तर प्रदेश से लाल बहादुर चौहान.

सन् 1992 में वर्ल्ड फ़ैडरेशन फ़ॉर मैंटल हैल्थ ने 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस घोषित किया. तब से हर वर्ष इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर मनाया जाता है. इसका प्रमुख उद्देश्य है मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों के प्रति जागरूकता पैदा करना और उसे बेहतर बनाने के तरीक़ों पर बहस करना.

टिक-टिक घड़ीघड़ी कब और कैसे बनी
घड़ी के आज अनेक रूप प्रचलित हैं लेकिन यह कब, किसने और कहाँ बनाई...
रामायणरामायण, रामायण...
वाल्मीकि और तुलसीदास की रामायण में क्या कोई अंतर है...
आइफ़िल टॉवरआईफ़िल... की ऊँचाई
आइफ़िल टॉवर कब, किसने और क्यों बनवाया. इसकी ऊँचाई कितनी है?
याहूयाहू का पूरा नाम?
इंटरनेट की दुनिया में याहू एक लोकप्रिय नाम है. लेकिन इसका पूरा नाम क्या है...
टिक-टिक घड़ीघड़ी कब और कैसे बनी
घड़ी के आज अनेक रूप प्रचलित हैं लेकिन यह कब, किसने और कहाँ बनाई...
महात्मा गाँधीगाँधी के भाई-बहन
क्या आप जानना चाहेंगे कि महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन थे...
कबड्डीकबड्डी, कबड्डी, कबड्डी
कबड्डी का खेल कब और कहाँ शुरू हुआ और इसके क्या नियम हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?
15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!
10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?
20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!
16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
पलकों का एक साथ झपकना
13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>