|
इंडोनेशिया में बर्ड फ़्लू से दो और मौतें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि बर्ड फ़्लू के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई है. इसके साथ ही इंडोनेशिया में बर्ड फ़्लू के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक़ राजधानी जकार्ता में रहने वाली 27 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार शाम को मौत हो गई. जबकि 22 वर्षीय एक अन्य महिला की शनिवार तड़के मौत हो गई. इंडोनेशिया में एच5एन1 वायरस से अभी तक सबसे ज़्यादा लोग मारे गए हैं. पिछले साल भी यहाँ बर्ड फ़्लू के कारण सबसे ज़्यादा लोग मारे गए थे. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ एक और मरीज़ में बर्ड फ़्लू के लक्षण पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आँकड़े रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मरीज़ को एक अलग वार्ड में रखा गया है. दो महिलाओं की ताज़ा मौत के बाद इस वर्ष इंडोनेशिया में चार लोग बर्ड फ़्लू के कारण मारे जा चुके हैं. हालाँकि इंडोनेशिया में बर्ड फ़्लू को रोकने के लिए कोशिशें की जा रही हैं और इसका प्रसार सीमित करने में सरकार को कुछ हद तक सफलता भी हाथ लगी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक़ वर्ष 2003 के आख़िर से एशियाई देशों में शुरू हुए इस वायरस के प्रसार के कारण 150 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इस वायरस के कारण बड़ी संख्या में मुर्ग़े-मुर्ग़ियों को मारा जा चुका है. आशंका ये भी व्यक्त की जा रही है कि अब यह वायरस आसानी से एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैल सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया में बर्ड फ़्लू का ख़तरा बरकरार05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू पर शोधकर्ताओं के नए दावे22 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू से मौतों की संख्या 100 के पार21 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू से पालतू बिल्ली की मौत28 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़्रांस में एच5एन1 वायरस की पुष्टि25 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्डफ्लू का वायरस जर्मनी में और फैला19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ्रांस में ख़तरनाक वायरस की पुष्टि18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना जर्मनी और ऑस्ट्रिया में भी बर्ड फ़्लू 15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||