|
दुनिया में बर्ड फ़्लू का ख़तरा बरकरार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई प्रमुख मार्गरेट चान का कहना है कि दुनिया में बर्ड फ़्लू का ख़तरा बरकरार है और निर्धन देश इससे ज़्यादा प्रभावित हो सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र की किसी एजेंसी के प्रमुख के पद पर पहली बार चीन के किसी नागरिक की नियुक्ति हुई है. चान ने कहा कि पिछले कुछ हफ़्तों से बर्ड फ़्लू के मामले फिर सामने आने लगे हैं और इसका ख़तरा ग़रीब देशों में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि जो देश बर्ड फ़्लू से निपटने के लिए एहतियाती क़दम नहीं उठा रहे हैं या इस बीमारी का टीका बनाने के वैश्विक प्रयासों में बाधा पहुँचा रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाए जा सकते हैं. चान ने माना कि चीनी मूल की होने के नाते उन्हें चीन के अधिकारियों से इस बीमारी से बचने के तौर तरीकों पर सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी. उनका मानना है कि जो देश पहले से एचाईवी,एड्स से प्रभावित हैं वहाँ बर्ड फ़्लू का फैलाव काफी नुकसानदेह साबित होगा. उन्होंने कहा, "अगर बर्ड फ्लू एक बार फिर महामारी का रूप लेता है तो काफी विनाशकारी होगा और हम इस तरह की आशंका से काफी चिंतित हैं." चान ने अफ़्रीकी देशों में स्वास्थ्य सेवा मजबूत बनाने और महिलाओं के लिए काम करने भी अपनी प्राथमिकता बताया. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने बर्ड फ़्लू का टीका विकसित किया16 जुलाई, 2006 | विज्ञान भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बर्डफ्लू के विशेषज्ञ जाँच के लिए तुर्की में 09 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया, तुर्की में बर्डफ्लू के गंभीर मामले08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ्लू रोकने वाली दवाई26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||