|
बम धमाकों में 30 से ज़्यादा की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी बग़दाद में हुए कार बम धमाकों में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं. बग़दाद में एक शॉपिंग परिसर में हुए कार बम धमाकों में 17 लोगों की मौत हो गई. बग़दाद के उत्तर में एक सुन्नी मस्जिद में धमाके में 15 लोग मारे गए. जबकि एक अन्य घटना में एक आत्मघाती हमले में पाँच लोग मारे गए और एक मिनी बस में सवार 20 लोग घायल हो गए. इससे पहले अमरीकी सेना ने बताया कि एक बम हमले में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं. वर्ष 2003 में अमरीका के नेतृत्व में इराक़ पर हुए हमले के बाद यहाँ मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या 2975 हो गई है. कई टीकाकारों का मानना है कि इस संख्या का सांकेतिक महत्व है क्योंकि 9 /11 में 2973 लोग मारे गए थे और इराक़ में मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या अब इससे ज़्यादा हो गई है. ग्यारह सिंतबर को अमरीका में हुए हमले के बाद ही बुश प्रशासन ने आतंक के ख़िलाफ़ जंग की शुरुआत की थी. उधर बसरा शहर में स्थानीय परिषद ने कहा है कि वो ब्रितानी सेना के साथ अब सहयोग नहीं करेगी. ये फ़ैसला बसरा के पुलिस मुख्यालय पर छापा मारे जाने के बाद लिया गया. दिया गया था. सेना का आरोप है कि पुलिस स्टेशन से गंभीर आपराधिक मामलों की शाखा ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियाँ कर रही थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बसरा में सैन्य कार्रवाई से छिड़ा विवाद26 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी पुलिस स्टेशन पर कार्रवाई25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में आत्मघाती हमला, दस मारे गए25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु एजेंसी से सहयोग पर पुनर्विचार'25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||