BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 नवंबर, 2006 को 00:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में शुरुआती नतीजों में डेमोक्रेटिक पार्टी को बढ़त
मतगणना
छत्तीस राज्यों में नए गर्वनर के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ है
अमरीकी संसद के शुरुआती नतीजों में डेमोक्रेटिक पार्टी ने बढ़त बनाई है. उन्होंने सीनेट की तीन सीटों, पेनसिल्वेनिया, ओहियो और रोड आइलैंड में जीत हासिल की है.

पेनसिल्वेनिया में डेमोक्रेट बॉब केसी ने राष्ट्रपति बुश के क़रीबी रिपब्लिकन सीनेटर रिक सेनटोरम को हरा दिया है.

इसके अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी ने ओहियो की सीनेट सीट जीत ली है और फ्लोरिडा और न्यू जर्सी की सीट पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा है.

इसके पहले लाखों अमरीकी नागरिको ने संसद के मध्यावधि चुनाव के लिए हो रहे मतदान में भाग लिया.

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कुछ दिक्कतों के कारण छह राज्यों में मतदान का समय आधे घंटे से ढ़ाई घंटे तक बढ़ा दिया गया था.

पर्यवेक्षकों के अनुसार इन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच काँटे की टक्कर है और चुनावों को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ नीति पर जनमत संग्रह के रूप में भी देखा जा रहा है.

मध्यावधि चुनाव निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव यानि प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों और सीनेट की एक तिहाई सीटों के लिए हो रहा है.

तकनीकी समस्या

इंडियाना और केनटकी राज्यों में ग्रीनिच मान समयानुसार रात ग्यारह बजे मतदान बंद होने की ख़बरें आने लगीं.

लेकिन कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में खराबी की ख़बरें आई और छह राज्यों में मतदान का समय बढ़ाना पड़ा.

डोमोक्रेटिक पार्टी ने इराक़ युद्ध पर मतदाताओं के गुस्से पर ध्यान केंद्रित किया है जबकि रिपब्लिकन पार्टी ने सुरक्षा के मामले पर अपना रवैया स्पष्ट किया है.

समाचार एजेंसी एपी के मतदान के बाद किए सर्वेक्षण में जहाँ दो-तिहाई लोगों ने इराक़ को एक महत्वपूर्ण मुद्दा बताया वहीं 80 प्रतिशत लोगों ने अर्थव्यवस्था और सरकार में कथित भ्रष्टाचार की बात की है.

गर्वनर पद के लिए 36 राज्यों में चुनाव में जानी मानी हस्तियाँ भी मैदान में हैं. इनमें कैलिफोर्निया से हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर दोबारा गर्वनर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनावी मुद्दे

मतदाताओं को राज्यों के चुनाव में कई प्रमुख स्थानीय मुद्दों पर अपनी राय रखने का भी अवसर मिला है.

मतदाता
इराक़ नीति और अर्थव्यवस्था प्रमुख मुद्दे माने जा रहे हैं

इनमें एक प्रस्ताव है कैलिफोर्निया में तेल कंपनियों पर कर लगाना जिसका इस्तेमाल अक्षय ऊर्जा योजनाओं के लिए हो सकता है.

इसी तरह कई राज्यों में स्टेम सेल रिसर्च की अनुमति देने, गर्भपात पर लगा प्रतिबंध हटाने, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, समलैंगिग शादियों पर रोक लगाने और धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर मतदाता अपनी राय देंगे.

एरिज़ोना में बड़ा ही दिलचस्प प्रस्ताव रखा गया है. इसके तहत लॉटरी के ज़रिए किसी एक मतदाता को 10 लाख डॉलर का पुरस्कार देने की बात कही गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'जनमत संग्रह' की तरह है चुनाव
07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ के लिए मील का पत्थर: बुश
05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>