|
'पुलिसकर्मी करें गधे की सवारी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री ने सलाह दी है कि यदि पुलिसकर्मियों के पास कार न हो तो घटनास्थल पर पहुँचने के लिए साइकिल या गधों का प्रयोग करें. इस मंत्री के अपराध संबंधी बयान पर पहले भी विवाद हो चुका है. उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ़्रीका में विश्व में सबसे अधिक हिंसक अपराध होते हैं. पुलिस विभाग के एक पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री चार्ल्स एनकाकुला ने कहा कि जो पुलिसकर्मी अपना काम नहीं कर सकते उन्हें नौकरी छोड़ देनी चाहिए. इस समारोह में उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता दोनों को अपराध के प्रति एक जैसा रवैया रखना होगा और इसे बर्दाश्त करना बंद करना होगा. प्रिटोरिया के एक अख़बार में प्रकाशित ख़बर के अनुसार जब पुलिस विभाग ने कहा कि उनके पास घटनास्थल तक पहुँचने के लिए गाड़ियाँ नहीं होतीं तो एनकाकुला ने कहा, "यदि आपके पास कार नहीं है तो सायकिल से जाओ या गधे की सवारी करो." इससे पहले इसी मंत्री ने अपराध पर टिप्पणी करते हुए कह दिया था कि अपराध को लेकर जो लोग शोर मचा रहे हैं उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए. उनके इस विवाद पर काफ़ी विवाद हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में गधों की संख्या बढ़ी14 जून, 2006 | भारत और पड़ोस गधे की खाल और राजनेता02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस लाहौर हाईकोर्ट में गधे का मामला22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस घट रही है गधों के मेले की रौनक़22 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||