BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 अप्रैल, 2006 को 07:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गधे की खाल और राजनेता

गधा
पिछले कुछ वर्षों में भारत में राजनेताओं की छवि ख़राब हुई है
राजस्थान में गधे और राजनीतिज्ञों की तुलना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विवाद की जड़ नवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक का एक व्यंग्यात्मक लेख है जिसमें कहा गया है कि राजनेताओं और गधों की खाल एक जैसी यानी मोटी होती है.

यह पुस्तक इसी सत्र से राजस्थान सरकार ने लागू की है जिस पर कांग्रेस के विधायक हरिमोहन शर्मा ने कड़ी आपत्ति की है.

शर्मा ने बीबीसी से बातचीत में कहा " मेरी आपत्ति ये है कि इस तरह की तुलना से भारत के महान नेताओं ( जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी ) के बारे में बच्चों को ग़लत संदेश देगी. "

यह पूछे जाने पर कि क्या घूस लेने वाले नेताओं ने छवि ख़राब नहीं की है और क्या ऐसे में उनकी तुलना गधों की ख़ाल से नहीं होनी चाहिए तो शर्मा का कहना था कि ऐसे नेताओं का विशेष उल्लेख किया जा सकता है लेकिन सभी पर ऐसी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए.

शर्मा ये भी कहते हैं कि व्यंग्य लिखे जाने चाहिए लेकिन अगर इस तरह के व्यंग्य पाठ्यक्रम में शामिल हुए और इस पर आधारित प्रश्न पूछे गए तो बच्चों की समझ ख़राब हो सकती है.

इस पूरे विवाद पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवारी कहते हैं कि यह विवाद ही नहीं है.

बीबीसी से बातचीत पर उन्होंने कहा कि इस पूरे मसले के लिए एक कमिटी बैठा दी गई है और अगले चार पांच दिन में पूरा लेख पढ़कर इस पर फ़ैसला किया जाएगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह लेख आपत्तिजनक है तो उन्होंने कहा कि यह तो लेख पढ़ने के बाद ही तय किया जा सकेगा.

फ़ैसला चाहे जो भी हो लेकिन एक बात तय है कि राजनेताओं के चक्कर में बेचारे गधे यूं ही बदनाम हो रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
खच्चर ने किया चमत्कार
02 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
गधों के मेले में घोड़ों की मौज
23 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
घट रही है गधों के मेले की रौनक़
22 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
लाहौर हाईकोर्ट में गधे का मामला
22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>