|
बाली कांड के अभियुक्त बशीर रिहा हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बाली के एक नाइटक्लब में चार वर्ष पहले हुए बम विस्फोट के अभियुक्त और विवादित मुस्लिम धार्मिक नेता अबू बकर बशीर सज़ा पूरी कर जेल से रिहा हो गए हैं. अबू बकर बशीर को विस्फोट का षडयंत्र रचने का दोषी पाया गया था. इसके बाद उन्हें जकार्ता की एक जेल में रखा गया था. वर्ष 2002 में बाली के एक नाइटक्लब में हुए विस्फोट में कम से कम 200 लोग मारे गए थे. इस विस्फोट के कुछ ही समय बाद अबू बकर बशीर को गिरफ़्तार कर लिया गया था. गिरफ़्तार होने के बाद उन पर दो मुक़दमे चले. एक तो आप्रवासन से जुड़ा मामला था जबकि दूसरा विस्फोट के षडयंत्र का. वैसे उनके ऊपर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए गए थे. लेकिन या तो वे मुक़दमे के दौरान ख़ारिज कर दिए गए या फिर बाद में अपील के बाद. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि बशीर क्षेत्रीय चरमपंथी संगठन 'जमा इस्लामिया' के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. इंडोनेशिया और दूसरे देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों का कहना है कि अबू बकर बशीर 'जमा इस्लामिया' के नेता थे और अब भी वही इसके नेता हैं. एजेंसियों के लोगों का कहना है कि ये संगठन इंडोनेशिया में कई संदिग्ध गतिविधियों के लिए ज़िम्मेवार है, जिसमें 2002 और 2005 में बाली में हुए विस्फोट शामिल हैं. स्वागत जकार्ता में बीबीसी संवाददाता राचेल हार्वे के अनुसार अबू बकर बशीर का स्वागत करने के लिए उनके सैकड़ों समर्थक जेल के बाहर पहुँचे थे.
वहाँ पुलिस और पत्रकारों की भी बड़ी भीड़ थी. अपनी चिरपरिचित सफ़ेद टोपी और मोटे काँच वाला चश्मा पहने बशीर ने एक संक्षिप्त सा भाषण भी दिया. लेकिन शोर इतना था कि कुछ सुना नहीं जा सका. जब भीड़ जोश के कारण उत्तेजित हुई जा रही थी, कुछ युवकों ने उनके लिए कार तक जाने का रास्ता बनाया. ख़ुद अबू बकर बशीर और उनके समर्थकों का मानना है कि वे निर्दोष हैं. समीक्षक मानते हैं कि बशीर का युवाओं पर बहुत ज़्यादा प्रभाव है. अब अबू बकर बशीर जेल से छूटकर बाहर आ गए हैं और अब ये देखना होगा कि वास्तव में उनका कितना प्रभाव लोगों पर बचा है. | इससे जुड़ी ख़बरें बाली संदिग्ध पर एक करोड़ का ईनाम07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बाली धमाकों में 25 की मौत01 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बाली अभियुक्त को मृत्युदंड10 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना बशीर को चार साल की सज़ा02 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना अमरोज़ी को मौत की सज़ा07 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना बाली बम कांड पर फ़ैसला07 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना कौन है अबू बकर बशीर?02 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||