BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 जून, 2006 को 09:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाली कांड के अभियुक्त बशीर रिहा हुए
अबू बकर बशीर
ये साबित नहीं किया जा सका था कि बशीर जमा इस्लामिया के नेता हैं
बाली के एक नाइटक्लब में चार वर्ष पहले हुए बम विस्फोट के अभियुक्त और विवादित मुस्लिम धार्मिक नेता अबू बकर बशीर सज़ा पूरी कर जेल से रिहा हो गए हैं.

अबू बकर बशीर को विस्फोट का षडयंत्र रचने का दोषी पाया गया था.

इसके बाद उन्हें जकार्ता की एक जेल में रखा गया था.

वर्ष 2002 में बाली के एक नाइटक्लब में हुए विस्फोट में कम से कम 200 लोग मारे गए थे. इस विस्फोट के कुछ ही समय बाद अबू बकर बशीर को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

गिरफ़्तार होने के बाद उन पर दो मुक़दमे चले. एक तो आप्रवासन से जुड़ा मामला था जबकि दूसरा विस्फोट के षडयंत्र का.

वैसे उनके ऊपर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए गए थे. लेकिन या तो वे मुक़दमे के दौरान ख़ारिज कर दिए गए या फिर बाद में अपील के बाद.

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि बशीर क्षेत्रीय चरमपंथी संगठन 'जमा इस्लामिया' के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.

इंडोनेशिया और दूसरे देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों का कहना है कि अबू बकर बशीर 'जमा इस्लामिया' के नेता थे और अब भी वही इसके नेता हैं.

एजेंसियों के लोगों का कहना है कि ये संगठन इंडोनेशिया में कई संदिग्ध गतिविधियों के लिए ज़िम्मेवार है, जिसमें 2002 और 2005 में बाली में हुए विस्फोट शामिल हैं.

स्वागत

जकार्ता में बीबीसी संवाददाता राचेल हार्वे के अनुसार अबू बकर बशीर का स्वागत करने के लिए उनके सैकड़ों समर्थक जेल के बाहर पहुँचे थे.

अबू बकर बशीर
अबू बकर बशीर के स्वागत के लिए जेल के बाहर बड़ी भीड़ जमा थी

वहाँ पुलिस और पत्रकारों की भी बड़ी भीड़ थी.

अपनी चिरपरिचित सफ़ेद टोपी और मोटे काँच वाला चश्मा पहने बशीर ने एक संक्षिप्त सा भाषण भी दिया. लेकिन शोर इतना था कि कुछ सुना नहीं जा सका.

जब भीड़ जोश के कारण उत्तेजित हुई जा रही थी, कुछ युवकों ने उनके लिए कार तक जाने का रास्ता बनाया.

ख़ुद अबू बकर बशीर और उनके समर्थकों का मानना है कि वे निर्दोष हैं.

समीक्षक मानते हैं कि बशीर का युवाओं पर बहुत ज़्यादा प्रभाव है.

अब अबू बकर बशीर जेल से छूटकर बाहर आ गए हैं और अब ये देखना होगा कि वास्तव में उनका कितना प्रभाव लोगों पर बचा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाली संदिग्ध पर एक करोड़ का ईनाम
07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
बाली धमाकों में 25 की मौत
01 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
बाली अभियुक्त को मृत्युदंड
10 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना
बशीर को चार साल की सज़ा
02 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना
अमरोज़ी को मौत की सज़ा
07 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना
बाली बम कांड पर फ़ैसला
07 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना
कौन है अबू बकर बशीर?
02 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>