|
चाड में संघर्ष में कई लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी अफ़्रीकी देश चाड की राजधानी न्जमेना में सुरक्षा बलो और विद्रोहियो के बीच संघर्ष में अनेक लोगों के हताहत होने की ख़बर है. लडाई तड़के तब शुरू हुई जब विद्रोहियो से भरे तीन वाहन शहर में घुस गये. हालाँकि राष्ट्रपति इद्रीस देबी का कहना है कि सुरक्षा बलो ने विद्रोहियो को ख़देड दिया है और स्थिति पूरी तरह उनके नियंत्रण में आ गयी है. इद्रीस ने पड़ोसी देश सूडान पर आरोप लगाया है कि उसी की शह पर ये सब कुछ हो रहा है. राष्ट्रपति ने यह भी घोषणा की चाड में अगले महीने प्रस्तावित चुनाव निर्धारित कार्यक्रमों के अनुरूप ही होगा. उनकी घोषणा के कुछ देर बाद भी शहर के कुछ हिस्सों से छिटपुट गोलीबारी की आवाज़ें आ रही थीं. शहर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित संसद भवन के पास से रिपोर्ट देते हुए बीबीसी संवाददाता स्टेफ़नी हैनकॉक ने बताया कि संसद भवन की सीढ़ियों के पास लाशों के ढेर लगे हुए हैं. सरकारी सूत्रों के अनुसार ये मारे गए विद्रोहियों के शव हैं. अनेक अन्य विद्रोहियों को बंदी बनाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या है चाड की हिंसक समस्या?13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना दारफ़ुर पर अन्नान के प्रस्ताव का समर्थन14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना दारफ़ुर में बड़े अपराधों के सबूत 30 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||