BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 अप्रैल, 2006 को 04:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में ग़लतियाँ हुई हैं:राइस
कोंडोलीज़ा राइस
राइस ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ की मेहमान के रूप में ब्लैकबर्न पहुँची हैं
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने स्वीकार किया है कि इराक़ पर हमला करने के मामले में अमरीका से हज़ारों सामरिक ग़लतियाँ हुई हैं लेकिन सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाने का फ़ैसला सही क़दम था.

ब्रिटेन का दौरा कर रहीं राइस ने कहा कि इराक़ पर अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन का हमला "एक सही रणनीतिक फ़ैसला था."

राइस ने इससे पहले ब्रिटेन के पूर्वोत्तर शहर ब्लैक बर्न में अमरीकी विदेश नीति के बारे में एक महत्वपूर्ण भाषण दिया था.

उनकी इस यात्रा के मौक़े पर इराक़ युद्ध के विरोधियों ने प्रदर्शन भी किया.

शुक्रवार को बीबीसी के रेडियो-4 के लोकप्रिय कार्यक्रम - टुडे और अंतरराष्ट्रीय सामरिक विषयों के संस्थान - चैटहम हाउस ने मिलकर कोंडोलीज़ा राइस के साथ एक सवाल-जवाब सत्र रखा था.

इस सत्र में राइस ने कहा, "मैं जानती हूँ कि हमने रणनीतिक ग़लतियाँ की हैं और ये हज़ारों में हैं लेकिन हम अगर इतिहास पर नज़र डालें तो उसकी समीक्षा इस बात से होती है कि क्या आपने सही रणनीतिक फ़ैसला लिया."

कोंडोलीज़ा राइस ने कहा, "मेरा यह पक्का विश्वास है कि यह एक सही रणनीतिक फ़ैसला था क्योंकि सद्दाम हुसैन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए काफ़ी लंबे समय से ख़तरा बने हुए थे."

राइस ने अपने भाषण में अमरीकी विदेश नीति से संबंधित कई अन्य पहलुओं को भी छुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>