|
ईरान में भूकंप, 66 की मौत 1000 घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के लोरेस्तान प्रांत में शुक्रवार को आए कई भूकंपों में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता छह मापी गई है. अभी तक कम-से-कम 66 लोगों के मारे जाने और 1000 के घायल होने की ख़बर है. डॉक्टरों ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. भूकंप का केंद्र लोरेस्तान प्रांत में था जिसमें सबसे ज़्यादा ताक़तवर झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर छह मापी गई है. अधिकारियों के अनुसार लगभग 330 गाँव तबाह हो गए हैं जिनमें कुछ तो बिल्कुल सपाट हो गए हैं. भूकंप की वजह से अनेक इलाक़ों में टेलीफ़ोन लाइनें टूट गईं और अनेक गाँवों में भारी नुक़सान भी हुआ है. ईरान की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी इरना के अनुसार झटके स्थानीय समय के अनुसार रात एक बजे के आस-पास आने शुरू हुए. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे और सड़कों पर अफ़रा-तफ़री मच गई. ईरान में अक्सर भूकंप आते रहे हैं और हाल के वर्षों में इससे हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है. दिसंबर 2003 में भी बाम क्षेत्र में भीषण भूकंप आया था जिसमें लगभग 40,000 लोग मारे गए थे. फ़रवरी 2005 में दक्षिणी ईरान के केरमन प्रांत में आए एक भूकंप में 600 से अधिक लोग मारे गए थे. नवंबर 2004 में भी केरमन क्षेत्र में एक शक्तिशाली भूकंप में 400 लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान में भूकंप, 80 गाँव प्रभावित28 मई, 2004 | पहला पन्ना बाम में एक अरब डॉलर के ख़र्च का अनुमान09 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना भूकंप में बर्बाद बाम को बसाने की प्रतिबद्धता29 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना ईरान में भूकंप में 20 हज़ार लोगों की मौत26 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||