BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 मार्च, 2006 को 11:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरान में भूकंप, 66 की मौत 1000 घायल
ईरान में भूकंप
भूकंप के कारण 300 से अधिक गाँव तबाह हो गए जिसमें कई तो बिल्कुल सपाट हो गए
ईरान के लोरेस्तान प्रांत में शुक्रवार को आए कई भूकंपों में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता छह मापी गई है.

अभी तक कम-से-कम 66 लोगों के मारे जाने और 1000 के घायल होने की ख़बर है.

डॉक्टरों ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

भूकंप का केंद्र लोरेस्तान प्रांत में था जिसमें सबसे ज़्यादा ताक़तवर झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर छह मापी गई है.

अधिकारियों के अनुसार लगभग 330 गाँव तबाह हो गए हैं जिनमें कुछ तो बिल्कुल सपाट हो गए हैं.

भूकंप की वजह से अनेक इलाक़ों में टेलीफ़ोन लाइनें टूट गईं और अनेक गाँवों में भारी नुक़सान भी हुआ है.

ईरान की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी इरना के अनुसार झटके स्थानीय समय के अनुसार रात एक बजे के आस-पास आने शुरू हुए.

भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे और सड़कों पर अफ़रा-तफ़री मच गई.

ईरान में अक्सर भूकंप आते रहे हैं और हाल के वर्षों में इससे हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है.

दिसंबर 2003 में भी बाम क्षेत्र में भीषण भूकंप आया था जिसमें लगभग 40,000 लोग मारे गए थे.

फ़रवरी 2005 में दक्षिणी ईरान के केरमन प्रांत में आए एक भूकंप में 600 से अधिक लोग मारे गए थे.

नवंबर 2004 में भी केरमन क्षेत्र में एक शक्तिशाली भूकंप में 400 लोगों की मौत हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>