|
फ़लस्तीनी प्रशासन ने राशि लौटाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने कहा है कि फ़लस्तीनी प्रशासन ने वह ज़्यादातर धनराशि लौटा दी है जो अमरीका ने उसे सहायता के रूप में दी थी और यह भी कहा है कि हमास के सरकार बनाने के समय तक बाक़ी राशि भी लौटा दी जाएगी. ग़ौरतलब है कि अमरीका हमास को चरमपंथी संगठन मानता है इसलिए उसने कहा था कि अगर हमास फ़लस्तीनी प्रशासन में सरकार बनाता है तो सहायता राशि वापिस कर दी जानी चाहिए. मध्य पूर्व के लिए अमरीकी दूत डेविड वेल्श ने कांग्रेस को बताया है कि कुल पाँच करोड़ डॉलर में से लगभग तीन करोड़ डॉलर की राशि फ़लस्तीनी प्रशासन ने वापस कर दी है. वेल्श ने कहा कि अमरीका हमास को कोई सहायता राशि नहीं देगा, चाहे वह सरकार में रहे या नहीं. संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, अमरीका और रूस हमास पर दबाव डाल रहे हैं कि वह हिंसा का रास्ता छोड़ दे और इसराइल के अस्तित्व के अधिकार को मान्यता दे. ग़ौरतलब है कि हमास इसराइल के अस्तित्व को मान्यता नहीं देता. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोपीय मदद का स्वागत किया हमास ने 27 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने दी पद छोड़ने की चेतावनी26 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हानिया को सरकार बनाने का न्यौता21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस के रुख़ से इसराइल नाराज़10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की बड़ी जीत26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||