|
इराक़ में हथियारों पर नियंत्रण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रतिरक्षा मंत्रालय ने देश के हथियारबंद छापामारों से निपटने के लिए एक नई रणनीति की घोषणा की है. मंत्रालय के वरिष्ठ प्रवक्ता अब्दुल अज़ीज़ जासिम ने कहा कि सेना और सुरक्षा बलों के अलावा जो भी आदमी हथियारों से लैस पाया जाएगा उसे आतंकवादी माना जाएगा. ये घोषणा अस्करी मज़ार पर बमहमले की घटना के बाद के हालात में की गई. सोमवार को राजधानी ब़गदाद में एक प्रैस वार्ता में मेजर जनरल जासिम ने कहा कि देश में बढ़ती हिंसा को ध्यान में रखते हुए सेना को अति सतर्कता के आदेश दिए गए हैं. उनका कहना है कि देश के नेता इस कोशिश में लगे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो. उन्होंने ये भी कहा कि हथियारबंद लोगों को पकड़ कर उनसे उनके हथियार छीन लिए जाएंगे और ग़ैरकानूनी हथियार रखने वालों को आतंकवादी घोषित किया जाएगा, चाहे उनका संबंध किसी गुट से हो या न हो. इस ताज़ा क़दम से लगता हैं कि सरकार ने देश में मौजूद बहुत से निजी सैनिकों से मुक्ति दिलाने का इरादा कर लिया है. हालाँकि इस क़दम से यह भी ख़तरा है कि इस तरह के सैन्य गुट इसका खुलकर विरोध करेंगे जिससे हिंसा और भी भड़क सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्फ़्यू के बावजूद इराक़ में हिंसा जारी25 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में तनाव और कर्फ़्यू24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा में 130 लोग मारे गए23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में शिया-सुन्नी हिंसा भड़की23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बसरा में 11 सुन्नी क़ैदियों की हत्या23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अल हादी और अल अस्करी मज़ार22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना वीडियोः अल अस्करी मज़ार को नुक़सान22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||