BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 फ़रवरी, 2006 को 03:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में हिंसा जारी, 30 और मरे
अल अस्करी मज़ार
समारा में अल अस्करी मज़ार पर हुए बम हमले के बाद से पूरे इराक़ में हिंसा भड़क उठी है
इराक़ में पिछले सप्ताह एक शिया मज़ार पर हमले के बाद से हिंसा का दौर जारी है और रविवार को अलग-अलग घटनाओं में लगभग 30 लोग मारे गए.

पिछले बुधवार को समारा में अल अस्करी मज़ार पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा में लगभग 200 लोग मारे जा चुके हैं.

रविवार को अधिकतर लोगों की जान शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों के बीच झड़पों में हुई.

 मस्जिदों को जलाकर और मुसलमानों को मारकर हम भलाई का साथ दे रहे हैं या बुराई का?
मुक़्तदा अल सद्र, शिया नेता

सबसे बड़ी घटना हुई दक्षिणी बग़दाद में जहाँ कई मोर्टार हमलों में 15 इराक़ी मारे गए हैं.

उधर इराक़ में एक सप्ताह में दूसरी बार एक शिया मज़ार को हमले का निशाना बनाया गया. इस बार बसरा में अल अमीर मज़ार पर एक बम फटा लेकिन उससे अधिक नुक़सान नहीं हुआ.

इस बीच कट्टर शिया मौलवी मुक़्तदा अल सद्र इराक़ के आस-पास के इलाक़ों को दौरा छोड़कर वापस लौट आए हैं और उन्होंने मज़ार पर हमले और इसके बाद भड़की हिंसा की निंदा की है.

शांति की अपील

बग़दाद
दक्षिणी बग़दाद में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद मॉर्टार हमले हुए

शिया और सुन्नियों के बीच हिंसा को रोकने के मकसद से शिया नेता मुक़्तदा अल सदर ने अपने समर्थकों से हिंसा बंद करने की अपील की है और कहा है कि दोनो पक्ष एक-साथ प्रार्थनाएँ करें.

उन्होंने बसरा में एक सभा में अपने समर्थकों से कहा,"हम शिया समुदाय के सम्मानित अल हावज़ा गुट के समर्थक हैं, हम जो सही है उसके समर्थक हैं. मस्जिदों को जलाकर और मुसलमानों को मारकर हम भलाई का साथ दे रहे हैं या बुराई का?"

राजधानी बग़दाद में रविवार को तीसरे दिन भी सार्वजनिक यातायात पर पाबंदी रखी गई.

पूरे दिन का कर्फ़्यू तो हटा लिया गया है और आम लोगों की चहल-पहल सड़कों पर देखी जा रही लेकिन वाहनों की आवाजाही अब भी बंद है.

शनिवार को इराक़ के मुख्य धारा के राजनीतिक दलों ने शिया और सुन्नी समुदायों के बीच भड़की हिंसा की निंदा की थी जो बुधवार को समारा में इमामों के परिसर में विस्फोट के बाद भड़की थी.

प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री ने कहा है कि सभी दलों ने यह माना है कि राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की बेहद ज़रूरत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ में तनाव और कर्फ़्यू
24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में हिंसा में 130 लोग मारे गए
23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
अल हादी और अल अस्करी मज़ार
22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>