BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लॉस एंजेलेस पर हमले की योजना थी:बुश
लॉस एंजेल्स
राष्ट्रपति बुश पहले भी लॉस एंजेलेस पर हमले की योजना की बात कह चुके है
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि 11 सितंबर 2001 के हमलों की ही तरह लॉस एंजेलेस पर भी हमला करने की योजना थी जिसे नाकाम कर दिया गया.

बुश ने लॉस एंजेलेस शहर में अल क़ायदा के हमले की योजना को नाकाम करने के बारे में विस्तार से बताया है.

जॉर्ज बुश ने कहा कि 11 सितंबर की तर्ज़ पर इस हमले के लिए भी विमान का अपहरण करके शहर की मशहूर इमारतों को उड़ाने की योजना थी. इनमें लाईब्रेरी टॉवर भी शामिल था.

उन्होंने एक दक्षिण-पूर्व एशियाई देश का धन्यवाद दिया जिसने इस बारे में अमरीका को ख़ुफ़िया जानकारी उपलब्ध कराई थी.

अमरीकी राष्ट्रपति ने बताया कि योजना के तहत विमान के कॉकपिट में शू बम का उपयोग किया जाना था यानी ऐसा बम जो जूते में छिपा कर रखा जाता है.

'योजना विफल'

जॉर्ज बुश ने बताया कि हमला करने की ज़िम्मेदारी अल क़ायदा ने चरमपंथी इस्लामी गुट जमा इस्लामिया को दी थी.

जॉर्ज बुश के मुताबिक लॉस एंजेलेस पर हमले की योजना के पीछे ख़ालिद शेख मोहम्मद नाम के उसी व्यक्ति का दिमाग़ था जिसने सिंतबर 2001 में अमरीका में हमले की योजना बनाई थी.

राष्ट्रपति ने कहा कि न्यूयॉर्क में हुए हमले में अरब मूल के हमलावरों से काम लिया गया जबकि लॉस एंजेलेस पर हमले की योजना में 'दक्षिण पूर्व एशिया के युवकों को लिया गया था ताकि किसी को उन पर ज़्यादा शक न हो.'

अमरीकी राष्ट्रपति के मुताबिक़ हमले की योजना अक्तूबर 2001 में शुरु हुई थी लेकिन ये योजना 2002 में खटाई में पड़ गई जब एक दक्षिण पूर्वी एशियाई देश ने अल क़ायदा के एक कार्यकर्ता को पकड़ा लिया.

इसके बाद 2003 में ये योजना विफल हो गई जब इंडोनेशिया में जमा इस्लामिया के एक संदिग्ध नेता को पकड़ लिया गया.

बुश प्रशासन ने हमले की इस योजना के बारे में पिछले अक्तूबर में बताया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'9/11 के हमलावर 2000 में पहचाने गए थे'
10 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
रिपोर्ट का स्वागत किया बुश ने
22 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना
'योजना बहुत बड़ी थी'
22 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना
डर अभी गया नहीं
10 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>