|
कार्टून विवाद पर प्रतिक्रियाएँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेनमार्क और यूरोप के कई अन्य देशों के अख़बारों में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के प्रकाशन को लेकर बढ़ा विवाद अब यूरोप और मुस्लिम देशों के बीच एक कूटनीतिक संकट बनता जा रहा है. मुस्लिम देशों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जबकि पश्चिम देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में बयान आ रहे हैं. प्रस्तुत हैं विभिन्न देशों के नेताओं की कुछ प्रतिक्रियाएँ- विचार, अभिव्यक्ति और प्रेस की आज़ादी का हम आदर करते हैं, लेकिन इसके आधार पर धर्मों और धार्मिक मान्यताओं का अपमान नहीं किया जाना चाहिए. पैगंबर मोहम्मद के अपमान का कोई भी कृत्य एक अरब से ज़्यादा मुसलमानों का अपमान है. ऐसा कृत्य दोबारा नहीं होना चाहिए. हम लोकतंत्र के संचालन से जुड़े एक बुनियादी मुद्दे पर बहस कर रहे हैं. यह कहना ग़लत नहीं होगा कि यह अब कहीं बड़ा मुद्दा बन चुका है. हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित सरकारें मामले की संवेदनशीलता को समझेंगी. हम आगाह करना चाहेंगे कि इस मुद्दे पर भावनाएँ भड़क भी सकती हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वैटिकन जैसे धार्मिक संस्थान इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट करेंगे. अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर धर्मों के अपमान को उचित नहीं ठहराया जा सकता. ये बिल्कुल स्पष्ट हो जाना चाहिए कि हिंसा, धमकी, बहिष्कार का आहवान और प्रेस की आज़ादी पर लगाम लगाने की माँग अस्वीकार्य है. स्वतंत्रता की भावना का पालन सहनशीलता, धर्मों और मान्यताओं के आदर की भावना के साथ-साथ होना चाहिए जोकि हमारे देश की धर्मनिरपेक्षता का आधार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पैगंबर के कार्टूनों पर विवाद गहराया02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पैगंबर कार्टून मामले में संपादक बर्ख़ास्त02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कई अख़बारों ने विवादित कार्टून छापे01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून का असर खाड़ी में बिक्री पर31 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना पैगंबर मोहम्मद के 'कार्टून' पर आक्रोश30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना घटती बिक्री से परेशान डैनिश कंपनी28 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||